ads
 

13/04/2010   फ्रांस का परमाणु हथियार त्यागने से इनकार
वाशिंगटन।  सम्मेलन शुरु होने से पहले यूक्रेन ने यूरेनियम भंडार ख़त्म करने की घोषणा की।  अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन शुरु हो गया है।

जय हिन्द संवाद
वाशिंगटन।  सम्मेलन शुरु होने से पहले यूक्रेन ने यूरेनियम भंडार ख़त्म करने की घोषणा की।  अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन शुरु हो गया है। सम्मेलन शुरु होने से पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परमाणु हथियारों के ग़लत हाथों में पडऩे की चेतावनी दी थी और कहा था कि ऐसा होने पर भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं।  ओबामा वर्ष 1945 के बाद इस तरह के बड़े सम्मेलन की अगुआई करने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं। दुनिया भर के लगभग 50 देशों के नेता इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं्र। सम्मेलन शुरु होने से ठीक पहले यूक्रेन ने अपना यूरेनियम भंडार वर्ष 2012 तक ख़त्म करने की घोषणा की।
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि सम्मेलन से पहले इस तरह की घोषणा बहुत ही सकारात्मक है। लेकिन सम्मेलन के दौरान फ्ऱांस के राष्ट्रति निकोलाई सारकोज़ी ने स्पष्ट किया उनका देश परमाणु हथियार त्यागने के पक्ष में नहीं है।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के प्रमुख यूकीया अमानो ने कहा कि परमाणु ताकत संपन्न देशों को इस संवेदनशील सामग्री की चोरी और तस्करी रोकने के लिए और प्रयास करने होंगे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने कहा कि पाकिस्तान में इस तरह के ख़तरे ज़्यादा हैं। एक वरिष्ठ अमरीकी आंतकवाद निरोधक विशेषज्ञ जॉन ब्रेनन ने कहा है कि अल क़ायदा पिछले पंद्रह वर्षों से परमाणु बम बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री जुटाने की कोशिश कर रहा है.
तबाही का हथियार : वॉशिंगटन से बीबीसी संवाददाता जोनाथन मार्कस का कहना है कि परमाणु सुरक्षा सम्मेलन का मक़सद चरमपंथियों के हाथों को संवर्धित यूरेनियम और प्लूटोनियम जैसे पदार्थों की पहुँच से दूर रखना है, जिनका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में हो सकता है। आज यूक्रेन ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि वो वर्ष 2012 तक अपने उच्च संवर्धित यूरेनियम के भंडार को ख़त्म कर देगा. अमरीका कऱीब 10 वर्षों से ऐसा चाह रहा था. इतने यूरेनियम से कई परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं
सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि यूक्रेन की इस घोषणा का समय पहले से तय हो, लेकिन इतना तो तय है कि इस सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति ओबामा इस तरह की ख़बर ही सुनना चाहते होंगे। अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अपने संवर्धित यूरेनियम के भंडारों को ख़त्म करने के लिए यूक्रेन को अमरीका की ओर से तकनीकी और वित्तीय सहायता मिलेगी। आकलन ये है कि इस समय दुनियाभर में 1600 टन उच्च संवर्धित यूरेनियम है।  इसके अलावा 500 टन प्लूटोनियम भी मौजूद है। कुल मिलाकर इनसे एक लाख 20 हज़ार परमाणु हथियार तैयार हो सकते हैं।


Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज