06/10/2012 विधवा से शादी करने पर मिलेगा 11 हजार का नकद प्राइज
नोएडा : 35 साल से कम उम्र की विधवा से शादी करने वालों के लिए प्रदेश सरकार ने एक योजना शुरू की है। इसके तहत ऐसे जोड़ो को 11 हजार रुपये कैश दिए जाएंगे। ऐसे कपल इनकम टैक्स देने की श्रेणी में न आते हों। अगर किसी ने पिछले एक साल में इस तरह का विवाह किया है तो वह सूरजपुर स्थित विकास भवन में आवेदन दे सकता है। इसके अलावा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विधवा विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह योजना तैयार की है। इससे विधवा फिर से अपना नया जीवन शुरू कर सकेंगी। आवेदन करने के लिए आयु , आय , निवास , विधवा विवाह प्रमाण पत्र आदि लगाने होंगे। विकास भवन स्थित रूम नंबर 204 में जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूम से आवेदन फॉर्म लिए जा सकते हैं। फॉर्म फ्री मिल रहे हैं। यही पर फॉर्म जमा होंगे। आवेदनों की जांच के बाद जोड़ों को 11 हजार रुपये का प्राइज दिया जाएगा।
|