05/10/2012 हर ट्रेन की लोकेशन का पता चलेगा
नई दिल्ली : अब पैसंेजर सभी ट्रेनों की रनिंग लोकेशन की जानकारी ले सकेंगे। अभी तक यह सुविधा शताब्दी, राजधानी और दुरंतो समेत सिर्फ 36 ट्रेनों के लिए उपलब्ध थी। यही नहीं, अब यह सुविधा एसएमएस के जरिए भी मिल जाएगी
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस सिस्टम के तहत यह पता लगाया जा सकता है कि ट्रेन किस जगह पर है। इससे पैसेंजर को यह अंदाजा लगाने में आसानी होगी कि उसकी ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचने में कितना वक्त लगेगा। रेलवे का कहना है कि ट्रेन की लोकेशन का पता लगाने के लिए मैसेज बॉक्स में SPOT लिखकर स्पेस के बाद ट्रेन का नंबर लिखकर उसे 139 पर भेजना होगा। इसके बाद फौरन ही मैसेज आ जाएगा कि उस नंबर की ट्रेन इस वक्त किस जगह पर है।
|