02/10/2012 500 रुपये महंगा पड़ेगा सातवां गैस सिलिंडर
नई दिल्ली।। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों का कोटा 6 तय होने के बाद तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है। इस महीने बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर करीब 500 रुपये महंगा मिलेगा। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत करीब 750 रुपये थी, लेकिन तेल कंपनियों ने एक अक्टूबर को अचानक से डिस्ट्रिब्यूटरों को मेल जारी करके प्रति सिलेंडर करीब 125-150 रुपये की वृद्धि करने का निर्देश दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर लेने पर 875 से 900 रुपये तक चुकाने होंगे। तेल कंपनियों ने इन गैस सिलेंडरों के साथ-साथ व्यावसायिक सिलिंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं। मंगलवार को गांधी जयंती की छुट्टी है। बुधवार से गैस एजेंसिया नए रेट पर सिलिंडर सप्लाई करेंगी।
तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत हर माह तय करने के अपने ताजा अधिकार के तहत की है। तेल कंपनियां अब हर माह की पहली तारीख को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतें तय करेंगी। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी पहले से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 753.50 रुपये में मिलना था। अब यह 136 रुपये की वृद्धि के साथ 890 रुपये में मिलेगा। इसी तरह हरियाणा के पानीपत और सोनीपत में गैस सब्सिडी का सिलेंडर 763.50 के बजाय 887.00 रुपये में मिलेगा। गाजियाबाद में सातवें सिलेंडर की कीमत 756 रुपये से बढ़कर 879 रुपये हो गई है। व्यावसायिक गैस सिलिंडरों की कीमत में भी भारी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 19.2 किलो के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत 1536.50 रुपये, गुड़गांव में 1650.50 रुपये, रेवाड़ी में 1670 रुपये, फरीदाबाद में 1642.50 रुपये, सोनीपत में 1663.50 रुपये और पानीपत में 1663.50 रुपये हो गई है। इसके अतिरिक्त धार्मिक, शैक्षणिक, आंगनबाड़ी और अन्य संस्थाओं को मिलने वाले बिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत में भी भारी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 151.50 रुपये और हरियाणा में औसतन 145.50 रुपये बढ़ी है। सब्सिडी के साल में मिलने वाले 6 सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 16 सितंबर के बाद जिन उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला एक सिलिंडर मिल चुका है, उन्हें अब 31 मार्च तक केवल दो सिलिंडर ही सब्सिडी रेट पर मिलेंगे।
|