29/09/2012 बीए की परीक्षा में फेल हुए लालू के बेटे तेज प्रताप
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव बीए ऑनर्स (फर्स्ट इयर) की परीक्षा में फेल हो गए हैं। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज से तेज प्रताप ने राजनीति शास्त्र (ऑनर्स) की परीक्षा दी थी। तेज को (ऑनर्स) फर्स्ट पेपर में केवल 39 और सेकंड पेपर में (37) नंबर मिले। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 नंबर चाहिए थे। हालांकि पटना यूनिवर्सिटी ने तेज प्रताप सहित सभी फेल परीक्षार्थियों को सेकंड इयर में प्रमोट कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने शर्त रखी है कि अगले वर्ष तेज सहित इन छात्रों को पार्ट टू की परीक्षा के साथ-साथ पार्ट वन की परीक्षा भी पास करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद का राजनीतिक सफर भी पटना यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति से शुरू हुआ था। लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे (तेज प्रताप, तेजस्वी यादव) हैं। इससे पहले झारखंड में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के दो बच्चे भी इंटर की परीक्षा में फेल हो गए थे। तेजस्वी यादव पहले ही राजनीति में पदार्पण कर चुके हैं। एक बार प्रेस कांफ्रेंस में लालू ने कहा था कि तेजस्वी तो राजनीति में बचपन से शामिल है। अब इसे अपने साथ रखकर राजनीति की ट्रेनिंग दूंगा। तेजस्वी यादव क्रिकेटर हैं और रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
|