28/09/2012 निवेशकों ने सीएम से मांगा अथॉरिटी के लिए फंड
ग्रेटर नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन (नेफोवा) ने यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव और अर्बन डिवेलपमेंट मिनिस्टर आजम खां को पत्र लिखा है। इसमें ग्रेनो वेस्ट के लिए अलग से अथॉरिटी को फंड जारी करने की मांग की गई है। नेफोवा ने पुराने निवेशकों को डिमांड लेटर भेजकर परेशान करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की है।
अथॉरिटी के मास्टर प्लान-2021 को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से अप्रूवल मिलने के करीब 2 महीने बाद भी ग्रेनो वेस्ट में अधिकतर बिल्डरों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया है। बिल्डरों को इस समय पुराने निवेशकों से पैसे नहीं मिल रहे हैं। दूसरी ओर, निवेशक बैंक से लोन न मिलने तक पेमेंट नहीं कर पाएंगे। इससे बिल्डर अथॉरिटी को किश्त नहीं दे पा रहे हैं। इसके चलते किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसलिए नेफोवा ने लेटर लिखकर ग्रेनो वेस्ट के लिए स्पेशल फंड अलॉट करने की मांग की है। नेफोवा के प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ी तो पदाधिकारी मांगों को लेकर लखनऊ में सीएम से मिलेंगे।
|