ब्रिटेन के स्कूलों में संस्थागत नस्लवाद को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम हर प्रकार के भेदभाव के खिलाफ हैं।
नई दिल्ली- विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के स्कूलों में संस्थागत नस्लवाद के प्रचलन संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम हर प्रकार के भेदभाव के खिलाफ हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने लंदन की एक संस्था हैनेरी जेकसन सोसाइटी की सर्वे रिपोर्ट पर गौर किया है, जिसमें हिन्दू छात्रों के साथ भेदभाव और उन्हें धार्मिक नजरिये परेशान किए जाने की बात कही गई है। प्रवक्ता ने कहा कि इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी भारतीय ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में शिकायत की हो।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के स्कूलों में हिन्दू धर्म के बारे में इसाई, यहूदी, इस्लाम धार्मिक नजरिए से पढ़ाया जाता है। पाठ्यक्रमों में मूर्ती पूजा, बहुदेववाद पर आक्षेप किया जाता है तथा भारत में सामाजिक कुरीतियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है।