ads
 

19/02/2023   बहू अपने आशिक के साथ मना रही थी रंगलियां, ससुर ने देखा तो किया उसका कत्ल
झीलों की नगरी उदयपुर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देर रात बहू के कमरे में ससुर ने उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। जिसके बाद प्रेमी ने ससुर को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के मामेर मेडी गांव में रविवार देर रात बहू के कमरे में किसी के होने का शक हुआ तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कुछ देर खटखटाने के बाद जब बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो ससुर दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंच गया। जहां का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। बहू के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालात में देख कर जब ससुर ने इसका विरोध किया तो प्रेमी (lovers) प्रकाश ने ससुर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई

बहू अपने आशिक के साथ मना रही थी रंगलियां, ससुर ने खोला कमरे का दरवाजा, फिर हुआ...
झीलों की नगरी उदयपुर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देर रात बहू के कमरे में ससुर ने उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। जिसके बाद प्रेमी  ने ससुर को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के मामेर मेडी गांव में रविवार देर रात बहू के कमरे में किसी के होने का शक हुआ तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कुछ देर खटखटाने के बाद जब बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो ससुर दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंच गया। जहां का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। बहू के साथ उसके प्रेमी  को आपत्तिजनक हालात में देख कर जब ससुर ने इसका विरोध किया तो प्रेमी  ने  ससुर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया। कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत के अनुसार मृतक लाला डाबी और उसकी पत्नी आंगन में सो रहे थे। जबकि बहू अंदर कमरे में थी, इसी दौरान आरोपी प्रकाश बहू से मिलने कमरे में आया हुआ,जब ससुर को शक हुआ तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कमरे से आरोपी बाहर आया और उसने लाला पर फेंट से हमला कर दिया। लाला के सिने और पेट पर  चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।  जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस लाला को कोटड़ा सीएचसी लाई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।



Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज