ads
 

13/01/2023   विदिशा बना स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी उपयोग मामलों की जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला
विदिशा बना स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी उपयोग मामलों की जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला दूर संचार विभाग ने सामाजिक-आर्थिक वर्टिकल्स में डिजिटल परिवर्तन की गति बढ़ाने के लिए स्टार्टअप्स और एसएमई के 5जी उपयोग मामलों के प्रोत्साहक पायलट के तहत सहयोग की सुविधा प्रदान की है विदिशा, मध्य प्रदेश का एक आकांक्षी जिला है जो स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी उपयोग मामलों की जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है। अपर सचिव (दूरसंचार) एवं प्रशासक यूएसओएफ के मार्गदर्शन में विदिशा जिला प्रशासन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलामैटिक्स (सी-डॉट), दूरसंचार विभाग की यह एक संयुक्त पहल है।

 
 
 
 

विदिशा बना स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी उपयोग मामलों की जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला 
दूर संचार विभाग ने सामाजिक-आर्थिक वर्टिकल्स में डिजिटल परिवर्तन की गति बढ़ाने के लिए स्टार्टअप्स और एसएमई के 5जी उपयोग मामलों के प्रोत्साहक पायलट के तहत सहयोग की सुविधा प्रदान की है

विदिशा, मध्य प्रदेश का एक आकांक्षी जिला है जो स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित नवाचारी 5जी उपयोग मामलों की जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है। अपर सचिव (दूरसंचार) एवं प्रशासक यूएसओएफ के मार्गदर्शन में विदिशा जिला प्रशासन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलामैटिक्स (सी-डॉट), दूरसंचार विभाग की यह एक संयुक्त पहल है।
सामाजिक-आर्थिक वर्टिकल्स में डिजिटल परिवर्तन की गति बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार स्टार्टअप्स और एमएसएमई मिशन (टीएसयूएम) तथा 5जी वर्टिकल एंगेजमेंट पार्टनरशिप प्रोग्राम (वीईपीपी) के तहत डिजिटल संचार तकनीक- स्टार्टअप और एसएमई को संभावित उपयोगकर्ता समुदायों यानी राज्य सरकारें, स्मार्ट शहर, आकांक्षी जिले, वर्टिकल उद्योगों को सहयोग की सुविधा प्रदान कर रहा है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट-), दूरंसचार विभाग उभरती हुई डिजिटल संचार तकनीकों में अग्रणी है, जो ‘’5जी उपयोग मामला प्रोत्साहक पायलट” का अग्रगामी है और स्वास्थ्य, कृषि, डेयरी, शिक्षा तथा कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए विदिशा समुदाय को बड़े पैमाने पर लाभान्वित करने के लिए विदिशा (आकांक्षी जिला), मध्य प्रदेश में स्टार्टअप्स और एसएमई के लिए  5जी/4जी आईओटी नवाचारी समाधान तैनात कर रहा है।
5जी उपयोग मामला प्रोत्साहक पायलटः 12 जनवरी 2023 को अपर सचिव दूरसंचार की विदिशा जिले की यात्रा के दौरान सी-डॉट के सहयोग से स्टार्टअप्स द्वारा निम्नलिखित 5जी/आईओटी उपयोग मामलों का प्रदर्शन किया गया:

सुपरस्यूटिकल्स- 5जी/4जी सक्षम स्मार्ट हेल्थ कियोस्क के साथ महत्व्पूर्ण परीक्षणों का तुरंत मापन है।
एंबुपोड: दूरस्थ डॉक्टर सहायता के साथ मूल जीवन सुरक्षा समर्थन की सहायता से 5जी/4जी सक्षम ऑटो एम्बुलेंस।
लोजीएआई: मोतियाबिंद रोग की त्वरित और प्रभावी जांच के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग कर कैटेरेक्ट (मोतियाबिंद) आई स्क्रीनिंग एप्लिकेशन
ऐसियोफाई: प्रभावी निदान के लिए फेफड़े और मस्तिष्क स्कैन (सीटी/एक्सरे आदि) के लिए एआर/वीआर-3डी विज़ुअलाइज़ेशन एप्लिकेशन।
टैकएक्सआर: नवाचारी शिक्षक विधियों के लिए शिक्षण और पाठन उपकरण हेतु छात्रों के लिए एआर/वीआर-3डी इमर्सिव एक्सपीरियंस किट।
बीकेसी एग्रीगेटर्स: फसल सलाह ऐप- किसानों मंडियों/व्यापारियों, राज्य सब्सिडी/फसलों के लिए बीमा के साथ जुड़ने और सूचित निर्णय लेने के व्यक्तिगत फसल परामर्श।
द्वारा-सुरभि: राज्य विभाग और बीमा कंपनियों द्वारा उपयोग की जाने वाली मवेशियों की अद्वितीय बायोमेट्रिक थूथन पहचान, और डेयरी किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाली मवेशियों की स्वास्थ्य स्थिति की भविष्यवाणी
सी-डॉट (दूरसंचार विभाग की अनुसंधान एवं विकास शाखा): टेली परामर्श और ई-लर्निंग समाधान सूट को सक्षम करने वाले सभी स्वास्थ्य सूटों को एकीकृत करने वाला वन स्टॉप प्लेटफॉर्म।
5G उपयोग मामला प्रोत्साहक पायलट के तहत, उपरोक्त उपयोग के मामलों को सामुदायिक और जिला स्वास्थ्य केंद्रों, मॉडल स्कूलों, कृषि और डेयरी किसानों, कौशल विकास केंद्रों में 1 वर्ष की अवधि के लिए तैनात किया जाएगा। बाद में इस अवधि को जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। ये डिजिटल समाधान विदिशा के उपयोगकर्ता समुदायों को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतनेट ब्रॉडबैंड द्वारा संचालित किए जाएंगे। 12 जनवरी 2023 को डिजिटल समाधानों के सफल प्रदर्शन के बाद, विदिशा जिला कलेक्ट्रेट में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सी-डॉट और 7 स्टार्टअप के साथ खरीद सह सेवा आदेश और समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं-

 
नवाचारी डिजिटल उपयोग के मामले रखने वाले इच्छुक स्टार्टअप्स और एसएमई सी-डॉट द्वारा 5जी उपयोग मामला प्रोत्साहक पायलट का हिस्सा बनने के लिए support@tcoe.in और alex.vikas17[at]gov[dot]in पर संपर्क करें।


Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज