ads
 

19/07/2013   ट्राई ने कोलकाता में डि‍जि‍टल एड्रेसेबल केबल टीवी प्रणाली के धीमे कार्यान्‍वयन पर गंभीर चि‍न्‍ता व्‍यक्‍त की
नई दिल्ली:ट्राई ने डि‍जि‍टल एड्रेसेबल केवल प्रणाली (डीएएस) के कार्यान्‍वयन की प्रगति‍की समीक्षा करने के लि‍ए कोलकाता महानगर के प्रमुख मल्‍टीसि‍स्‍टम ऑपरेटरों (एमएसओएस) की बैठक बुलाई है।

प्राधि‍करण ने पाया हे कि‍पहली नवमबर, 2012 के बाद काफी समय बीतने पर भी डीएएस की ग्राहक प्रबंधन प्रणाली को कोलकाता में के बल टीवी सेवा प्रदान करने वाले एमएसओएस द्वारा प्रभावी ढंग से परि‍चालि‍त नहीं कि‍या गया। ग्राहक प्रबंध प्रणाली में उपभोक्‍ताओं की पसन्‍द के चैनल सहि‍त उनका पूरा वि‍वरण होना चाहि‍ए। जब तक ऐसा नही कि‍या जाता तब तक डि‍जि‍टाइजेशन का पूरा लाभ उपभोक्‍ताओं सहि‍त सभी हि‍तधारकों तक नहीं पहुंचाया जा सकता। इससे उपभोक्‍ताओं पर खर्च का बोझ कम पड़ेगा। इस संदर्भ में ट्राई, उपभोक्‍ताओं को शि‍क्षि‍त तथा जागरूक बनाने के लि‍ए समय-समय पर सार्वजनि‍क नोटि‍स जारी करता रहा है। प्रसारक तथा केबल टीवी सेवा प्रदाता टीवी चैनलों पर स्‍क्रॉल तथा वि‍ज्ञापनों के जरि‍ए उपभोक्‍ताओं से वि‍धि‍वत रूप से भरा उपभोक्‍ता आवेदन-पत्र जमा करने की मांग कर रहे हैं। इन सार्वजनि‍क नोटि‍सों, स्‍कॉल तथा टीवी वि‍ज्ञापनों के माध्‍यम से उपभोक्‍ताओं को फार्म जमा न करने पर केबल टीवी सेवा नि‍ष्‍क्रि‍य करने के बारे में सतर्क कर दि‍या गया था। इसका कारण यह था कि‍डि‍जि‍टल एड्रेसेबल केबल टीवी प्रणाली वि‍नि‍यम 2012 की शर्तों के अनुसार उपभोक्‍ताओं से उपभोक्‍ता आवेदन फार्म, जि‍समें उसकी पसन्‍द तथा पूर्ण वि‍वरण उपभोक्‍ता प्रबंधन प्रणाली में दर्ज करने के बाद ही एमएसओएस डि‍जि‍टल संकेत संचालि‍त तथा सेट टॉप बॉक्‍स को सक्रि‍य कर सकते हैं। यदि‍कोई फार्म न हो तब एमएसओएस कानून के तहत संकेत संचालि‍त न करने तथा केबल टीवी सेवा नि‍ष्‍क्रि‍य करने के लि‍ए बाध्‍य है। ट्राई ने इस तथ्‍य पर अपनी गंभीर चि‍न्‍ता व्‍यक्‍त की कि‍कोलकाता में उपभोक्‍ता प्रबंधन प्रणाली में केवल 20 प्रति‍शत उपभोक्‍ताओं के वि‍वरण तथा वि‍कल्‍प उपलबध थे, जबकि‍अन्‍य महानगरों में यह आंकड़ा 80 प्रति‍शत से अधि‍क है तथा एमएसओएस और एलसीओएस की ओर से डीएएस के कार्यान्‍वयन में नि‍ष्‍क्रि‍यता पूरी तरह अस्‍वीकार्य है। इस वजह से एमएसओएस को उपभोक्‍ताओं का वि‍वरण तथा उनके पसंद के चैनल/सेवाएं उपभोक्‍ता प्रबंधन प्रणाली में दर्ज करना सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए तत्‍काल कदम उठाने का नि‍र्देश दि‍या गया है। इस संबंध में हो रही प्रगति‍प्राधि‍करण देखेगा तथा इसके नि‍यामक ढांचे का अनुपालन सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए ट्राई अधि‍नि‍यम के अनुसार दंडात्‍मक कार्रवाई सहि‍त सभी संभव कदम उठाएगा। 

केवल टीवी ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे सहयोग दें तथा डिजीटाइजेशन का पूरा लाभ उठाने के लिए जल्‍द से जल्‍द संबंधित केवल ऑपरेटरों/एमएसओ को उपभोक्‍ता आवेदन फार्म जमा करवाएं। 


Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज