ads
 

17/07/2013   (Praveen Arora) रमैया वस्तावैया के प्रमोशन में जुटे कलाकार
डायरेक्टर प्रभुदेवा और प्रोड्यूसर कुमार तोरानी की आने वाली रोमांटिक फिल्म रमैया वस्तावैया के प्रमोशन के लिए दिल्ली के पार्क होटल में पत्रकारों से रूबस् हुए। इस मौके पर अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत कर रहे नवोदित अभिनेता गिरिष कुमार, अभिनेता विनोद खन्ना,रंधीर कपूर, अपने पूनम ढिल्लो, साउथ के एक्टर नाशिर और फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार तोरानी ने मिडिया के समक्ष उपस्थित होकर अपनी फिल्म के बारें में बातचीत की।

अपनी फिल्म के बारें में जानकारी देते हुए डायरेक्टर प्रभुदेवा ने कहा कि मेरी पिछली फिल्मों से ये फिल्म थोड़ी हटकर है। मेरी पिछली फिल्मों में लोगों को ज्यादा एक्शन और खून-खराबा देखने को मिला वहीं मेरी ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म के गाने तो ऑलरेडी हिट हो चुके हैं और मुझे यकीन है कि ये फिल्म भी लोगों को उतनी हीं पसंद आयेगी। वहीं इस मौके पर नवोदित अभिनेता गिरिष कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी पहली फिल्म में इतने बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। मैं अपने आप को काफी लकी मानता हॅू कि इतने मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करके मुझे सीखने को मिला है। रही फिल्म में मेरे किरदार की बात तो इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम है राम जो कि विदेश में रहता है और एक बिगड़ैल किस्म का लड़का है। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता रंधीर कपूर ने कहा कि आज के जमाने की फिल्मे और हमारे जमाने की फिल्मों में काफी अंतर आ गया है। हमारे जमाने में फिल्मों की इतनी पब्लिसिटी नहीं होती थी। पर एक बात मैं जो कहना चाहता हूॅ कि इस फिल्म के लिए गिरिश  ने बहुत मेहनत की है। और वो मेहनत पर्दे पर लोगों को जरूर नजर आयेगी।
गौरतलब है कि डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म रमैया वस्तावैया इस महीने की 19 जुलार्इ्र को सिनेमाघरों में रिलिज हो रही है। इस फिल्म का एक गाना जीने लगा हॅू पहले से ज्यादा ऑलरेडी काफी हिट हो चुका है। वहीं इस फिल्म के कई और गाने भी लोगो को काफी पसंद आ रहे हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आयेगी।


Back

वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज


राष्ट्र विकास, सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की अहम भूमिका : प्रो. द्विवेदी
 

माऊंट आबू-: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभाग द्वारा 4 वर्ष के अंतराल पर ज्ञान सरोवर आबू पर्वत में आयोजित मीडिया सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान(आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि मीडिया को सत्य के मार्ग पर चलते हुए सामा


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 4400 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 4400 कर्मियों के नियमितीकरण पर नियुक्ति पत्र वितरित किए और विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया मोदी जी ने अनेक क्षेत्रों से अनिश्चितता समाप्त कर लोगों के जीवन को सुगम बनाया है, इसलिए देश का हर बुज़ुर्ग, बच्चा और य


कृषि क्षेत्र की गतिविधियों को सैटेलाइट के माध्यम से मॉनीटर करने के लिए कृषि मैपर एप लांच
 

भविष्य की चुनौतियों से निपटने खेती में तकनीक का समर्थन जरूरी-श्री तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान 2023 कृषि क्षेत्र की गतिविधियों को सैटेलाइट के माध्यम से मॉनीटर करने के लिए कृषि मैपर एप लांच केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर न


64वें सीमा सड़क संगठन दिवस समारोह पर “एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान” का आयोजन
 

राष्ट्र निर्माण में अपने कर्मयोगियों के ‘बलिदान और योगदान’ का स्मरण करने के लिए, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 64वें बीआरओ दिवस समारोह के एक भाग के रूप में “एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान” का आयोजन कर रहा है। सीमा सड़क के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने 01 मई 2023 को सीमा सड़क भवन, नई दिल्ली से एक मोटर साइकिल और