ads
 

16/07/2013    पामोलीन, कच्चे सोयाबीन तेल, पीतल कतरन (सभी श्रेणियां) सोने और चाँदी के टैरिफ मूल्‍य में परिवर्तन की अधिसूचना
नई दिल्ली:कस्‍टम्‍स अधिनियम, 1962 (1962 की 52) की धारा 14 की उपधारा (2) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्‍द्रीय आबकारी एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड ऐसा करने के लिए संतुष्‍ट होने और आवश्‍यक समझते हुए इसके द्वारा वित्‍त मंत्रालय (राजस्‍व विभाग), भारत सरकार की अधिसूचना संख्‍या 36/2001-कस्‍टम्‍स (एनटी), दिनांक 3 अगस्‍त, 2001 जिसे भारत के गजट, एक्‍स्‍ट्राआर्डनरी, भाग-।।, अनुभाग-3, उप-अनुभाग (ii) में संख्‍या एस.ओ. 748 (ई), दिनांक 3 अगस्‍त, 2001 प्रकाशित किया गया है, में निम्‍नलिखित संशोधन किया गया है,:-

 कथित अधिसूचना मेंपहले की तालिका-1, तालिका-2 और तालिका-3 के स्‍थान पर निम्‍नलिखित तालिकाओं को रखा जायेगा, :-

तालिका-1

क्र. सं.

 

अध्‍याय/शीर्षक/उपशीर्षक/ शूल्‍क मद

 

माल का विवरण

शूल्‍क दर (अमरीकी

डॉलर प्रति मिट्रिक टन)

(1)

(2)

(3)

(4)

1

1511 10 00

कच्‍चा पाम तेल

834

2

1511 90 10

आरबीडी पाम तेल

867

3

1511 90 90

अन्‍य - पाम तेल

851

4

1511 10 00

कच्‍चा पॉमोलीन

876

5

1511 90 20

आरबीडी पॉमोलीन

879

6

1511 90 90

अन्‍य - पॉमोलीन

878

7

1507 10 00

कच्‍चा सोयाबीन तेल

975

8

7404 00 22

पीतल कतरन (सभी ग्रेड्स)

3759

9

1207 91 00

खसखस बीज

4395

तालिका-2

क्र. सं..

 

अध्‍याय/शीर्षक/उपशीर्षक/ शूल्‍क मद

 

माल का विवरण

शुल्‍क दर (अमरीकी डॉलर)

(1)

(2)

(3)

(4)

1

71 या 98

किसी भी रूप में सोनाअधिसूचना संख्‍या 12/2012- कस्‍टम्‍स दिनांक 17.03.2012 की क्रम संख्‍या 321 और 323 में दर्ज का लाभ उठाया गया है

416 प्रति 10ग्राम

2

71 या 98

किसी भी रूप में चांदीअधिसूचना संख्‍या 12/2012- कस्‍टम्‍स दिनांक 17.03.2012 की क्रम संख्‍या 322 और 324 में दर्ज का लाभ उठाया गया है

638 प्रति किलोग्राम

तालिका-3

क्र. सं

अध्‍याय/शीर्षक/उपशीर्षक/ शूल्‍क मद

 

माल का विवरण

शुल्‍क दर (अमरीकी डॉलर)

(1)

(2)

(3)

(4)

1

080280

अरेका नट

1613




Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज