ads
 

11/07/2013    मुजफ्फरनगर कोर्ट बनी अखाडा, गोलियों की गूंज से गूंजी अदालत
कोर्ट में पैरवी पर आये प्रधान पति की गोलियों से भूनकर हत्या, पुलिस प्रशासन में मचा हडकम्प हत्यारों ने गोलियों से भूनकर किया सरेंडर...... मुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर में स्थित नई बिल्डिंग के बाहर भाई की हत्या के मुकदमें में पैरवी कर रहे प्रधानपति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज से कोर्ट परिसर गूंज उठा। कोर्ट परिसर में अचानक चली गोलियों से अफरा तफरी मच गयी। हत्यारों ने प्रधानपति की हत्या कर अपने आपको सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि प्रधान पति आज अपने साथ निजी सात सुरक्षाकर्मी लेकर आया था। लेकिन इसके बावजूद भी हत्यारों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र स्थित मुुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर में आज उस समय अफरा तफरी मच गयी जब कोर्ट परिसर गोलियों की आवाज से गूंज उठी। जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम बहावडी निवासी देवेन्द्र की पत्नि सुनीता वर्तमान में प्रधान हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों पहले देवेन्द्र के भाई की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें देवेन्द्र वादी होने के साथ साथ गवाह भी था। सूत्रों का कहना है कि देवेन्द्र की तीन दिन पहले गवाही हुई थी आज मृतक देवेन्द्र के भाई की हत्या के मुकदमें में उसके साले की गवाही होनी थी जिसमें देवेन्द्र अपने साथ सात निजी सुरक्षकर्मियों को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचा था। हमलावरों ने देवेन्द्र पर कोर्ट परिसर के बाहर ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्यारे देवेन्द्र की हत्या कर अपने आपको मौके पर ही पुलिस को सरेंडर कर दिया। घटना से पुलिस प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं दूसरी ओर देवेन्द्र की हत्या की सूचना गांव में पहुंचते ही मृतक देवेन्द्र के परिजनों में कोहराम मच गया। 
गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहती है उसके बाद भी हत्यारे हथियारों से लैस होकर कोर्ट परिसर में पहुंच गये। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है।


Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज