ads
 

08/07/2013   पुलिस कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा पुलिस बल में 11 हजार सिपाहियों की भर्ती की जाएगी और इनमें लगभग 1500 महिला कर्मचारियों की नई भर्ती होगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस कल्याण कोष के लिए 4 करोड़ रूपए देने की घोषणा की और कहा कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हर

प्रदेश के हर जिले में उनके लिए अच्छे स्कूल खोले जाएंगे।  श्री हुड्डा ने यह घोषणा आज गुडग़ांव के भोंडसी स्थित पुलिस अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीसी) में रंगरूट सिपाहियों के 7वें बैच के दीक्षान्त समारोह के अवसर पर की। इस अवसर पर 674 जवानों को प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्त कत्र्तव्य परायणता और देश के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रंगरूट सिपाहियों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कार भी प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रंगरूट सिपाही सुरेश कुमार को लैपटॉप व हैंडीकैम तथा प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा, दूसरे स्थान पर रहे मुकेश कुमार को कंप्यूटर नोटबुक व प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर रहे बबलू को डिजीटल कैमरा व प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार आऊटडोर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रीकृष्ण को भी डिजीटल कैमरा व प्रमाण पत्र दिया गया।श्री हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए इस वर्ष के बजट में 38 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध करवाई है। पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन को पुलिस कर्मियों के लिए मकान बनाने के लिए 300 करोड़ रूपए की राशि दी गई है। इस समय प्रदेश में 6 पुलिस पब्लिक स्कूल चल रहे हैं। उन्होंने दीक्षान्त परेड में भाग लेने वाले रैकरूटों के लिए एक सप्ताह के अवकाश की घोषणा भी की। 
    श्री हुड्डा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हरियाणा पुलिस देश का सर्वोत्तम पुलिस बल बने। ऐसा तभी संभव होगा, जब आप अपनी कार्य कुशलता को बढ़ाएं और अपने व्यवहार से जनता का दिल जीतें। श्री हुड्डा ने कहा कि वैसे तो हर नागरिक की जानमाल की सुरक्षा जरूरी है, लेकिन समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। महिलाओं के विरूद्ध अपराधों का जिक्र करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि सरकार ने इन पर काबू पाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा एक महिला पुलिस महानिरीक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रदेश में महिला हैल्पलाईन 1091 शुरू की गई है। 30 महिला पीसीआर नियुक्त की गई हैं। जिला स्तर पर स्पेशल वूमेन सैल बनाए गए हैं और निगरानी के लिए एक-एक महिला राजपत्रित अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है। प्रदेश में दो महिला पुलिस थाने हैं तथा 4 और महिला पुलिस थाने जल्द ही खोलने का प्रस्ताव है। सरकार की योजना है कि हर जिले में कम से कम एक महिला पुलिस थाना हो। श्री हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के अधिकतर मामलों का निपटारा 30 दिन में किया जा रहा है। संवेदनशील मामलों की सुनवाई के लिए 12 फास्ट टै्रक अदालतें भी स्थापित की गई हैं। बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए भी कदम उठाए गए हैं। हर पुलिस थाने में एक बाल कल्याण पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में 6 एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट स्थापित की गई हैं।
इस अवसर पर श्री हुड्डा ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आपकी असल जिम्मेवारी शुरू होती है। जिस मेहनत और लग्र से आपने ट्रेनिंग पूरी की है, मुझे उम्मीद है आप उसी लग्र और मेहनत से अपनी ड्यूटी भी निभाएंगे। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि 674 जवानों के इस बैच में 36 एमए, 252 बीए तथा 115 तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर चुके जवान भी हैं और सभी को कम्यूटर की भी ट्रेनिंग दी गई है। इससे उनकी कार्य कुशलता बढ़ेगी। 
    श्री हुड्डा ने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस न केवल नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगी, बल्कि उनके साथ ऐसा व्यवहार करेगी, जिससे आम नागरिक पुलिस को अपना मित्र समझे और पुलिस पर भरोसा कर सके। 
    इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री हुड्डा का स्वागत करते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री श्रीनिवास वशिष्ठ ने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने 2006 की नीति में बदलाव करते हुए असामाजिक तत्वों तथा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहादत को प्राप्त करने वाले हरियाणा पुलिस कर्मी के परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने उत्तराखंड त्रासदी का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की तीन कंपनियों को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
    इस अवसर पर बादशाहपुर के विधायक राव धर्मपाल, पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग समीर माथूर, आरटीसी भोंडसी के प्रभारी एडीजीपी पी आर देव, एडीजीपी क्राईम एस एस देशवाल, गुडग़ांव मंडल के आयुक्त चन्द्रप्रकाश, उपायुक्त पी सी मीणा, पुलिस आयुक्त आलोक मित्तल, नगर निगम आयुक्त अशोक सांगवान, आरटीसी भोंडसी के पुलिस अधीक्षक कुलविंदर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज