बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन दावा कर चुके हैं कि गुरूनाथ न ही टीम का मालिक है और न ही टीम प्रिंसिपल। सूत्रों के अनुसार पुलिस को 365 सीएसके के लिफाफे,190 विजिटिंग कार्ड,सीएसके लोगो वाले 1400 स्टिकर्स व एक डायरी भी मिली है। साथ ही सीएसके के खिलाडियों की सूची,आईपीएल 2010 की नीलामी सूची व सीएसके के लोगों वाली टीशर्ट भी मिली हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चेन्नई स्थित मयप्पन के घर पर छापे में ऎसी कई अन्य चीजें मिली हैं जो मयप्पन को आईपीएल टीम से जोड़ती हैं। मयप्पन व विंदू दारा सिंह ने चेन्नई के एक होटल मालिक का नाम लिया है जो सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है।
मयप्पन ने बताया है कि इस होटल व्यवसाई के कुछ बॉलीवुड हस्तियों से संबंध हैं। मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार को चेन्नई स्थित मयप्पन के घर की तलाशी ली थी। पुलिस वहां से दस्तावेज ले गई। इस बीच सूत्रों के अनुसार खबर है कि मयप्पन के चेन्नई स्थित घर की तलाशी जारी रहेगी क्योंकि पुलिस को कुछ इलेक्ट्रोनिक आइटम की तलाश है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग व बेटिंग मामले में पुलिस अयप्पन को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है।