इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाडियों पर फिक्सिंग का आरोप लगा था। जिसमें से एस. श्रीसंत और अजीत चंडीला को अदालत ने दो दिन की और पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। जबकि अंकित चव्हाण समेत 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार तीन क्रिकेटरों समेत 9 आरोपियों की रिमांड रविवार को खत्म हो रही थी, जिसके कारण दिल्ली पुलिस ने उन्हें साकेत कोर्ट में पेश किया।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 15 मई की देर रात राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद श्रीसंत, चव्हाण और चंडीला को हिरासत में लिया था।
इसके बाद से इनसे लगातार पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार इन तीनों ने अपने आरोप भी कबूल कर लिए हैं, लेकिन पुलिस इनसे अभी और भी राज उगलवाना चाहती है।