25/05/2013 करोड़ 4 लाख 88 हजार रुपये के फण्ड जारी किये
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय द्वारा प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च विद्यालयों में मैसर्ज कोर एजुकेशन एण्ड टेक्नोलोजी लिमिटेड द्वारा 2622 स्कूलों में स्थापित आईसीटी प्रयोगशालाएं के जनरेटर सैट के डीजल की खरीद के लिए 4,000 रुपये प्रति प्रयोगशाला की दर से सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारियों को फण्ड जारी किये गए हैं।
उन्होंने जारी किये गए फण्डों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला अम्बाला के 122 स्कूलों के लिए 4 लाख 88 हजार रुपये, भिवानी के 272 स्कूलों के 10 लाख 88 हजार रुपये, फरीदाबाद के 73 स्कूलों के लिए 2 लाख 92 हजार रुपये, फतेहाबाद के 126 स्कूलों के लिए 5 लाख 4 हजार रुपये, गुड़गांव के 83 स्कूलों के लिए 3 लाख 32 हजार रुपये, हिसार के 232 स्कूलों के लिए 9 लाख 28 हजार रुपये, झज्जर के 145 स्कूलों के लिए 5 लाख 80 हजार रुपये, जीन्द के 179 स्कूलों के लिए 7 लाख 16 हजार रुपये, कैथल के 113 स्कूलों के लिए 4 लाख 52 हजार रुपये, करनाल के 130 स्कूलों के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये, कुरूक्षेत्र के 88 स्कूलों के लिए 3 लाख 52 हजार रुपये, महेन्द्रगढ़ के 111 स्कूलों के लिए 4 लाख 44 हजार रुपये, मेवात के 62 स्कूलों के लिए 2 लाख 48 हजार रुपये, पलवल के 51 स्कूलों के लिए 3 लाख 64 हजार रुपये के फण्ड जारी किये गए हैं। इसी प्रकार जिला पंचकूला के 50 स्कूलों के लिए 2 लाख रुपये, पानीपत के 95 स्कूलों के लिए 3 लाख 80 हजार रुपये, रेवाड़ी के 112 स्कूलों के लिए 4 लाख 48 हजार रुपये, रोहतक के 140 स्कूलों के लिए 5 लाख 60 हजार रुपये, सिरसा के 139 स्कूलों के लिए 5 लाख 56 हजार रुपये, सोनीपत के 175 स्कूलों के लिए 7 लाख रुपये तथा यमुनानगर के 84 स्कूलों के लिए 3 लाख 36 हजार रुपये के फण्ड जारी किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे सम्बंधित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/मुख्य अध्यापकों को 4,000 रुपये प्रति स्कूल की दर से राशि का वितरण करें। इसके साथ ही स्कूलों द्वारा जनरेटर सेट के डीजल के उपयोग के लिए पहले से निर्धारित लोग बुक में उसकी उचित स्टॉक एन्ट्री भी करें। स्कूल अपने रिकार्ड के लिए बिल या कैश मेमो की प्रति रखेंगे और मूल बिल या कैश मेमो उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे तथा जिला शिक्षा अधिकारी इसे निदेशालय को भेजेंगे।
|