मंत्रालय ने पासपोर्ट की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की है। पासपोर्ट में फोटो विवरण बदलकर उनके दुरूपयोग के मामलों को रोकने के लिए अमरीका,फ्रांस,इंग्लैंड,कनाडा आदि कई देशों ने पासपोर्ट में आमूल-चूल परिवर्तन कराया है। अब भारत ने भी 20 मई से अति सुरक्षात्मक एलएसआई तकनीक वाला नया पासपोर्ट जारी कर दिया है।
किसी भी तरह की गड़बड़ी को हवाई अड्डों पर लगी विशेष मशीनें तुरंत पकड़ लेंगी। बरेली कार्यालय ने सबसे पहले नई बुकलेट पर पासपोर्ट जारी करने का काम शुरू किया है। नए पासपोर्ट में आवेदक की फोटो के साथ एक और फोटो पृष्ठभूमि में होगी।
पृष्ठभूमि वाली फोटो पासपोर्ट धारक के विवरण आधार पर फोटो शब्दों से तैयार होती है। एलएसआई तकनीक,लेटर स्क्रीन इमेज से बने फोटो में नाम पता आदि सभी कुछ छिपा रहेगा। वैसे तो इन मैग्नीफाइंग लेंस से पढ़ा जा सकता है लेकिन विशेष मशीन में पासपोर्ट लगाते ही फोटो में छिपा सारा ब्योरा कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाता है।
इसलिए इसमें किसी भी तरह की हेराफेरी करना आसान नहीं होगा। बरेली कार्यालय से देश में सबसे पहले नई तकनीक वाले पासपोर्ट जारी होना शुरू हुए हैं। औपचारिक रूप से तो देशभर में बीस मई से नए पासपोर्ट बनने शुरू हुए लेकिन पुरानी बुकलेट के अभाव में बरेली में बीस मई से पहले ही नए एलएसआई पासपोर्ट जारी होने लगे। बरेली पासपोर्ट कार्यालय से बरेली और मंडल के सभी जिलों के अलावा मैनपुरी,एटा,कासगंज और फिरोजाबाद जिले संबद्ध हैं।
बरेली पासपोर्ट कार्यालय ने ऑनलाइन आवेदन कोटे में बीस प्रतिशत वृद्धि कर दी है। इस तरह हर दिन सामान्य श्रेणी में 300 और तत्काल में 100 आवेदन स्वीकार होंगे। विकलांग,वरिष्ठ नागरिक और बच्चों का कोटा पहले से 50 प्रतिशत निर्धारित है।
पासपोर्ट ग्रांटिंग अफसर एनसी बिष्ट ने बताया कि देशभर में 20 मई से एलएसआई तकनीक वाले पासपोर्ट औपचारिक रूप से जारी होना शुरू हुए हैं। बरेली कार्यालय ने पुरानी बुकलेट के अभाव में इससे पहले से ही नई तकनीक अपना ली। प्रिटिंग मशीन और साफ्टवेयर में बदलाव करा दिए गए हैं। नए पासपोर्ट पुरानी फीस पर ही मिलेंगे। साथ ही आवेदन कोटा भी बढ़ा दिया है।