23/05/2013 जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी
चुनाव में सुरक्षा के इतने कडे़ प्रबंध होंगे कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। चुनाव से दो दिन पहले व दो बाद में जिले की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हर मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और संवेदनशील माने जाने वाले मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात होगी। इसके अलावा झज्जर व सोनीपत जिलों में भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी और उसे दो दिन पहले व दो दिन बाद तक रोहतक व सोनीपत को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी होगी और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। पुलिस ने जिले के सभी लाइसेंसधारियों के असला जमा कराने और बेलज, पैरोल व भगोड़े अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
|