22/05/2013 गुप्तागेटः समुचित जांच के बाद उतरा विमान
दक्षिण अफ्रीका द्वारा एक चार्टर्ड विमान के सैन्य वायु ठिकाने पर उतरने के लिए अनुमति लेने के मामले में एक शीर्ष भारतीय राजनयिक पर जोड़तोड़ करने का आरोप लगाये जाने के बाद भारत ने कहा है कि समुचित अनुमति ली गयी थी तथा विमान में बैठे शादी के मेहमानों के पास द्विपक्षीय संपर्क का न्यौता था। यह मामला काफी रसूख रखने वाले भारतीय परिवार के चार्टर्ड विमान से संबंधित है जो प्रिटोरिया में सैन्य वायु ठिकाने पर उतरा था।
भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में यहां कहा, भारत के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनका शिष्टमंडल फ्री स्टेट सरकार के साथ द्विपक्षीय संपर्क के लिए दक्षिण अफ्रीका आया हुआ था। बयान में कहा गया, लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवपाल सिंह यादव एवं उनके साथ गये शिष्टमंडल की यात्रा एक सरकारी दौरा था जो फ्री स्टेट सरकार के न्यौते पर किया गया। इसमें कहा गया, फ्री स्टेट सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये गये जिसमें आर्थिक विकास, सिंचाई एवं कृषि सहित व्यापक आधार पर सहयोग बढ़ाने की बात है। यह मामला काफी रसूख रखने वाले गुप्ता परिवार के चार्टर्ड विमान से संबंधित है। इस विवाद ने वैश्विक सुर्खियों में जगह पा ली और इसका गुप्तागेट के नाम से उल्लेख किया जा रहा है। इस विमान में भारत से करीब 200 मेहमान थे और यह एक भव्य विवाह समारोह में भाग लेने के लिए कथित तौर पर बिना समुचित अनुमति के 29 अप्रैल को वाटरक्लूफ एयरफोर्स बेस पर उतरा था। देश के इस महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा में उल्लंघन के कारण काफी विवाद एवं आलोचना की गयी।
|