22/05/2013 चीनी प्रधानमंत्री पाकिस्तान कें दो दिवसीय दौरे पर
इस्लामाबाद। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग भारत दौरे के बाद अब पाकिस्तान कें दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इसी के चलतें पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में आज मोबाइल सेवाएं बंद कर दी है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी योजना बनाने और हमलों को अंजाम देने के लिए मोबाइल फोन का नियमित रूप से उपयोग करते हैं।
सरकारी पाकिस्तानी दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने सभी मोबाइल कंपनियों को औपचारिक अधिसूचना जारी करके स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे तक सेवाएं बंद रखने के लिए कहा है। अधिकारियों ने इस्लामाबाद के पास नूर खान सैन्य हवाई अड्डे से राष्ट्रपति भवन जाने वाले मुख्य मार्ग पर चीन के प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा उपाय किये हैं। ली पाकिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। लोगों का कहना है कि मोबाइल सेवाएं बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ खास दिनों और आयोजनों के अवसर पर खतरे को देखते हुए प्राधिकारी नियमित रूप से मोबाइल सेवाएं बंद कर देते हैं।
|