20/05/2013 आज सोने कि कीमत में 1.54 फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार गिरावट होती जा रही है। वैश्विक बाजार में कमजोरी के कारण यह गिरावट हो रही है। आज सोने की कीमत में 399 रुपये गिरावट के साथ 25,556 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है।
पिछले सप्ताह सोने के भाव में अचानक आई तेज गिरावट के बाद अगस्त माह के लिए सोने की खरीदारी के दौरान वायदा कारोबार बाजार में 399 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जून के लिए 2432 लॉट में सोने की कीमत में 380 रुपये यानी 1.47 फीसद की गिरावट के साथ 25,455 रुपये प्रति दस ग्राम भाव रहा था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शनिवार को दिल्ली के स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 26,700 रुपये प्रति दस ग्राम था। अक्षय तृतीया पर देशभर में 25 टन सोने की खरीदारी हुई। विशेषज्ञों ने कहा है कि वैश्र्विक बाजार में लगातार कमजोरी के कारण फ्यूचर ट्रेड में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। उनका मानना है कि ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) होल्डिंग के गिरने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के कारण इस पीली धातु की चमक फीकी पड़ रही है।
|