20/05/2013 व्यापारी नेताओं से नरेन्द्र मोदी ने की बेबाक और खुली बातचीत
व्यापारी नेताओं से नरेन्द्र मोदी ने की बेबाक और खुली बातचीत
व्यापारी मुद्दों से जताई सहमती और साथ में दी नसीहत भी
गुजरात में व्यापारियों का राष्ट्रीय अधिवेशन करने का दिया आमंत्रण
देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)
के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने
वायदा कारोबार को अर्थव्यवस्था को जंग लगाने वाला और धीमा जहर बताते हुए कहा की
वायदा कारोबार में से कम से कम कृषि उत्पादों को निकाला जाना बेहद जरूरी है
क्योंकि यह सीधे तौर पर किसानों और छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर रहा है
!
व्यापार और उद्योग से सम्बंधित कर एवं अन्य कानूनों में आमूल
चूल परिवर्तन करने की आवश्यकता है तथा गाँव और कस्बों के छोटे व्यापारियों
को अधिक मजबूत बनाने के लिए सरकारी नीतियोंको भी नए सिरे से देखा जाना
जरूरी है, यह कहते हुए श्री मोदी ने यूरोपियन यूनियन एवं अन्य देशों से
होने वाले मुक्त व्यापार समझौतों पर कहा की ऐसे किसी भी समझौते को संसद में
तो रखा ही जाना चाहिए वहीँ राज्य सरकारों को भी विश्वास में लेना बेहद
जरूरी है ! रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई के पुरजोर विरोध की घोषणा वो पहले ही
कर चुके हैं यह कहते हुए उनहोंने ने कहा की इस गंभीर मुद्दे पर उनका रुख बेहद
स्पष्ट है !
व्यापारियों से सम्बंधित अनेक राष्ट्रीय एवं राज्यीय मुद्दों को
लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल गत 17 मई को श्री मोदी से उनके गांधीनगर में
स्थित उनके निवास पर मिला और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन
खंडेलवाल ने एक विस्तृत ज्ञापन देकर रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई का पुरजोर
विरोध, रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय व्यापार
नीति, केंद्र एवं राज्य में प्रथक रूप से आंतरिक व्यापार मंत्रालय और देश
में सरल एवं एक समान कर प्रणाली लागू करने की बात कही गयी है, के
द्वारा व्यापारियों के मुद्दों को श्री मोदी के सामने रखा ! श्री खंडेलवाल
ने बताया की कैट इस प्रकार के ज्ञापन देश के सभी राज्यों के
मुख्यमंत्रियों को देगा जिसकी शुरुआत श्री नरेन्द्र मोदी से की गयी है
!
श्री मोदी ने व्यापारी नेताओं से बातचीत करते हुए कहा की जिस तरह से
देश की कृषि व्यवस्था पर प्रहार हो रहा है उसे देखते हुए इस बात की
संभावनाएं तलाशी जानी चाहियें जिसमें यह सुनिश्चित किया जा सके की सॉफ्ट ड्रिंक
के उत्पादन में कम से कम 5 प्रतिशत फ्रूट पल्प का इस्तेमाल अनिवार्य रूप
से हो, इस से देश के कृषि आधारित उद्योग को बेहद प्रोत्साहन मिलेगा
क्योंकि भारत में सॉफ्ट ड्रिंक का बाज़ार बड़े पैमाने पर है ! उन्होंने कैट
से आग्रह किया की इस विषय को कैट का रिसर्च विंग एक अध्ययन के रूप में
अपने हाथ में ले और उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें भी दी जाए!
देश में
बड़े शहरों के व्यापारियों को तो फिर भी व्यापार करने के अनेक अवसर मौजूद हैं
लेकिन पंचायत और तालुका जैसे क्षेत्रों में व्यापार करने वाले बेहद छोटे
व्यापारियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक अलग से योजना बनाये जाने की जरूरत है,
यह कहते हुए श्री मोदी ने कैट से आग्रह किया की वो इस ओर ध्यान दे ओर इसके लिए
व्यापारियों की एक विशेष कमिटी गठित करे जो इस से जुड़े सारे पहलुओं को ध्यान में
रखते हुए एक नीति प्रस्तावित करे ओर उक्त नीति को सरकार के समक्ष रखा जाए !
उन्होंने ने कहा की उक्त नीति का एक प्रारूप उन्हें भी दिया जाए वो गुजरात में
इसको लागू करने की संभावनाएं तलाशेंगे !
श्री मोदी ने व्यापारी नेताओं की
इस बात से सहमती व्यक्त की जिसमें व्यापारियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध
कराई जाएँ लेकिन उन्होंने कैट का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की कुछ कॉर्पोरेट
घरानों द्वारा निजी बैंक खोलने के समाचार मिलें हैं ओर यदि ऐसा होता है तो यह
निश्चित रूप से न केवल व्यापारियों बल्कि अन्य छोटे वर्गों ओर आम जनता के हितों
के बेहद विपरीत होगा ! विकासशील अर्थव्यवस्था में अर्थ का संतुलन कुछ हाथों में
न होकर ज्यादा से ज्यादा हाथों में होना आवश्यक है क्योंकि इस से अर्थ
की तरलता बनी रहती है ! उन्होंने ने कहा की इस सन्दर्भ में अर्बन ओर
रूरल कोआपरेटिव बैंकों को ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए !
व्यापारी
नेताओं को अपनी साख के विषय में सचेत करते हुए श्री मोदी ने कहा की इसमें कोई दो
राय नहीं है की सदियों से देश के विकास में व्यापारियों का योगदान बेहद अहम् है
लेकिन यह भी सच है की चंद व्यापारी अपने स्वार्थ के लिए मिलावट जैसे घिनोने काम
में लगे हुए हैं ! उन्होंने कहा की कर चोरी से तो सरकार की तिजोरी पर ही मार
पड़ती है लेकिन मिलावट जैसे कार्यों से पीड़ियाँ बर्बाद होती हैं ! उन्होंने जोर
देकर कहा की व्यापारिक संगठनों को इस बारे में देश भर में एक मिलावट विरोधी
अभियान चलाना जरूरी है वहीँ दूसरी ओर कैट को व्यापारियों के लिए एक व्यापार आचार
सहिंता बनानी चाहिए इस से व्यापारी ओर उपभोक्ता के संबंधों को नया आयाम
मिलेगा ओर सम्बन्ध मजबूत होंगे !
श्री मोदी ने कैट को देश भर के
व्यापारियों का एक राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद में करने का आमन्त्रण दिया जिसमें
वो स्वयं उपस्थित रहेंगे और अर्थव्यवस्था एवं देश के विकास में व्यापारियों की
और अधिक एवं बेहतर सहभागिता किस प्रकार से सुनिश्चित हो इस पर व्यापक रूप से
अपना नजरिया और सोच को व्यापारियों के साथ साँझा करेंगे !
|