13/05/2013 वाटसन ने दिलाई राजस्थान को रॉयल जीत
शेन वाटसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 17 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत से राजस्थान अंक तालिका में नंबर दो स्थान पर पहुंच गया है।
चेन्नई ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
'मैन ऑफ द मैच' रहे वाटसन ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाए। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी के साथ 45 गेंदों में पांचवें विकेट के लिए 93 रन की नायाब साझेदारी की।
बिन्नी ने 23 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। कप्तान राहुल द्रविड़ ने 22 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट झटके।
इससे पहले टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुरली विजय और माइक हसी ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई।
दोनों ने 11.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। स्टुअर्ट बिन्नी ने हसी को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। हसी ने 40 गेंदों में 40 रन बनाए।
इसके बाद सुरेश रैना (1) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (2) सस्ते में चलते बने। इस बीच मुरली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 55 के निजी स्कोर पर वह दुर्भाग्य से रनआउट हो गए।
आखिरी में रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 28 रन की साझेदारी कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ब्रावो ने 11 गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए। जडेजा 14 गेंदों में 12 रन की पारी खेली। रॉयल्स की ओर से कीवोन कूपर ने 32 रन देकर दो विकेट झटके।
|