13/05/2013 शेयर बजार में गिरवट के साथ कारोबारी शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार सुबह के कारोबार की शुरुआत नीचे के रुख के साथ हुई। हालाकि सेंसेक्स 20,000 के स्तर और निफ्टी 6,000 के स्तर से ऊपर बने रहे। सेंसेक्स 34 अंक नीचे गिरकर 20091 पर और निफ्टी 11 अंक नीचे गिरकर 6,098 पर कारोबार की शुरुआत की।
बैंकिंग के शेयर ने बाजार को गिरावट का रुख दिखाया। रियल इंस्टेट कंपनी भी लाल निशान पर हैं, वहीं सीमेंट, फार्मा के शेयर पॉजिटिव रुख में दिख रहे हैं।
|