13/05/2013 एक सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे पूरी मूवी, सफल रहा टेस्ट
सियोल । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को बताया कि उसने सुपर फास्ट 5 वीं जनरेशन (5जी) वायरलेस तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। दक्षिण कोरिया में किए गए टेस्ट में डाटा को डाउन लोड करने की स्पीड इतनी तेज पाई गई है कि यूजर महज 1 सेकंड में पूरी मूवी को डाउनलोड कर सकेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कहा इस टेस्ट में दो किमी की दूरी पर डाटा ट्रांसमिशनल 1 गीगाबाइट/ सेकंड से अधिक रहा। 5 जी की तकनीक आने में हालाकि अभी कुछ वर्ष इंतजार करना होगा, लेकिन यह बेहद क्रांतिकारी साबित हो सकती है।
अभी यह नई तकनीक व्यवसायिक बाजार में 2020 से पहले नहीं आ पाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अभी वर्तमान में 4 जी की तकनीक की तुलना में 5 जी की ट्रांसमिशन क्षमता कई सौ गुना तेज होगी। यह तकनीक यूजर को भारी डाटा फाइल के साथ ही हाई क्वालिटी डिजिटल मूवीज बिना किसी लिमिटेशन के डाउनलोड की जा सकेंगी।
|