11/05/2013 मोंट को 80 साल की कैद
ग्वाटेमाला। एफ्रेन रिओस मोंट ग्वाटेमाला के पूर्व तानाशाह को दोषी ठहराते हुए 80 साल की सजा सुना दी है। एफ्रेन रिओस मोंट पर नरसंहार तथा मानवता के खिलाफ अपराध के मामले थें। अदालत ने मोंट को घर में नजरबंदी से हटाकर जेल भेजने के आदेश दिए।
मोंट (86) और रॉड्रिग्वेज पर मार्च 1982 से अगस्त 1983 के बीच विद्रोह को कुचलने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान इग्सिल इंडियंस समुदाय के 1,771 लोगों की हत्या का आरोप है। अदालत ने इस मामले में मोंट के साथ एक अन्य आरोपी, सेवानिवृत्त जनरल जोस रॉड्रिग्वेज सांशेच को बरी कर दिया।
|