11/05/2013 सलमान-कैटरीना ने सबको पीछे छोड़ा
मुंबई। सलमान खान और कैटरीना कैफ टाइम्स सेलेबेक्स वेब साइट के सर्वे के मुताबिक मार्च महीने में बॉलीवुड के सितारों में पहला पायदान हासिल किया है। अभिनेत्रियों में कैटरीना ने प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और बिपाशा बसु को कड़ी टक्कर देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।
टाइम सेलेबेक्स के सर्वेक्षण में सलमान ने शाहरूख, आमिर, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर देते हुए लगातार चैथी बार पहली पायदान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। सलमान को मार्च में किए सर्वे में 45 अंक जबकि शाहरूख 41 अंक के साथ दूसरे और अमिताभ 30 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान 26 अंक से साथ सातवे नंबर पर है। कैटरीना को 40, प्रियंका को 35 और करीना को 32 अंक मिले है। उल्लेखनीय है कि टाइम्स सेलेबेक्स वेबसाइट बॉलीवुड के सितारों पर तैयार की गई अंक तालिका उनके फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता, उनके न्यूज में बने रहने, उनके द्वारा किए विज्ञापन और सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट पर उनकी सक्रियता को देखकर तैयार की जाती है।
|