इस मुकदमे को सुनवाई के लिए यौन अपराधों से जुड़े मामलों की विशेष कोर्ट को भेज दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट जज एसके सरवरिया ने कहा कि कांडा के खिलाफ पहली नजर में मामला बनता है। कोर्ट ने कांडा के खिलाफ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला अपनी ओर से तय किया है। इससे पहले पुलिस ने गीतिका के सुसाइड नोट और जांच से मिले सबूतों के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की थी।गोपाल कांडा कौन है ?
गोपाल कांडा का जन्म हरियाणा के सिरसा में 29 दिसंबर 1965 में हुआ था। गोपाल कांडा का एक बेटा और दो बेटियां हैं।
गोपाल कुमार गोयल उर्फ गोपाल कांडा हरियाणा का सबसे अमीर निर्दलीय विधायक माना जाता था। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक गोपाल कांडा के पास 64 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
सिरसा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतकर विधानसभा पहुंचे कांडा सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है। हरियाणा में कांग्रेस के लिए बहुमत जुटाने के लिए जब विधायकों की कमी पड़ी तो निर्दलीय विधायकों की लॉटरी निकल गई। उस समय कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय विधायकों का समर्थन लिया और गोपाल कांडा को गृह राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया। कांडा के पास शहरी स्थानीय निकाय और इंडस्ट्री एंड कॉमर्स विभाग की भी जिम्मेदारी है। आज कांडा की ये हालत है कि वो तिहाड़ जेल में बंद है।