10/05/2013 यूएस में सिख स्टूडेंट के शोषण की शिकायत
वॉशिंगटन।। जॉर्जिया में एक सिख स्टूडेंट को सिर्फ इसलिए स्कूल में जलील होना पड़ गया क्योंकि वह पगड़ी बांधता था। इस कारण स्कूल में उसे आतंकवादी कहा जाता था। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस पर चिंता जताते हुए स्कूल प्रशासन को डांट लगाई है। उसका कहना है कि स्कूल ने शारीरिक और शाब्दिक शोषण रोकने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए।
असल में विभाग के पास एक गैर सरकारी सिख गठबंधन ने जॉर्जिया के स्कूल में हो रहे इस शोषण की शिकायत की थी। जांच के बाद स्कूल प्रशासन मिडल और हाई स्कूल लेवल पर एंटी हैरेसमेंट ट्रेनिंग करवाने के लिए तैयार हो गया है।
सिख बुजुर्ग को गुरुद्वारे के बाहर बेदर्दी से पीटा अमेरिका के एक गुरुद्वारे के बाहर एक बुर्जुग सिख को लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा गया जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।कैलिफोर्निया के फ्रेसनो शहर के एक गुरुद्वारे के बाहर हुई इस घटना को हेट क्राइम से जुड़ी घटना समझा जा रहा है। फ्रेसनो शहर के पुलिस चीफ जेरी ड्येर ने गुरुद्वारे में जमा सिखों को बताया कि हेट क्राइम के इस संदिग्ध आरोपी की पहचान गिलबर्ट गारशिया के रूप में हुई है। उसने लोहे की छड़ से 82 साल के पियारा सिंह को मारा जो इस गुरुद्वारे में एक स्वयंसेवी के तौर पर काम करते हैं।
पियारा पर हमला रविवार को हुआ। अभी भी बेहोश पड़े सिंह को 20 टांके आए हैं। उनकी हड्डियां और पसलियां भी टूट गई हैं। हालांकि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है। देर शाम ड्येर के नेतृत्व में एफबीआई और न्यायिक विभाग के प्रतिनिधियों समेत सरकारी अधिकारियों के दल ने सिख समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें आश्वासन दिया कि हेट क्राइम से उन्हें बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। फ्रेसनो गुरुद्वारे के एक ग्रंथी गुरदेव सिंह मुहार ने कहा कि यह एक हेट क्राइम है।
गौरतलब है कि फ्रेसनो कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के बीचों बीच है। यहां पर सिख/पंजाबी आबादी काफी है। पियारा सिंह पर हमले ने न सिर्फ अमेरिका भर में सिखों की चिंता बढ़ाई है बल्कि हिंदू-अमेरिकी और अरब-अमेरिकी भी इससे चिंतित हैं। असल में ये लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि हम पर होने वाले हमलों को एफबीआई हेट क्राइम के तौर पर रजिस्टर करे।
|