10/05/2013 भजन सम्राट श्री अनुप जलोटा ने किया गीतकार दिनेश्वर माली रचित नवमी पुस्तक " शिर्डी वाले साईं बाबा के भजन " का लोकार्पण
मुंबई ! गीतकार व लेखक दिनेश्वर माली रोहिडा रचित नवमी पुस्तक " शिर्डी वाले साईं बाबा के भजन " का लोकार्पण मशहूर गायक भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा के कर कमलो से ज्योतिषाचार्य पुनीत वोरा ( झाडोली ) एडवोकेट एम . डी . माली , फिल्म कलाकार यीशु गुप्ता , समाजसेवी नानजीराम पुरोहित द्वारा किया गया !
कामना प्रदान की ! ज्ञात रहे की युवा लेखक दिनेश्वर माली रचित 9 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है जिनमे 5 कविता संग्रह एवं 4 भजन संग्रह है ! साईं बाबा के नवीनतम भजनों की रचना हिंदी भाषा में की गई है , जिस की म्यूजिक एलबम का निर्माण अतिशीघ्र किया जा रहा है ! भजन संग्रह " शिर्डी वाले साईं बाबा के भजन " पुस्तक के सफल प्रकाशन पर गुजरात के मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान राजपूत परिषद् मुंबई के अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़ ने अपने शुभकामना सन्देश के जरिए गीतकार दिनेश्वर माली को हार्दिक शुभ कामना प्रदान की ! काव्य साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए गीतकार माली को " राजस्थान गौरव रतन " " कलमवीर पुरुष्कार " सहित " रतनो राजस्थान रा " सम्मान से सम्मानित भी किया जा चूका है ! लेखक की आने वाली अन्य किताबो में " प्यासा पानी " " दहकते अंगारे " सहित " जलते चीराग " नामक पुस्तके प्रकाशनाधीन है ! पुस्तक के रचनाकार दिनेश्वर माली मुंबई प्रवासी एवं राजस्थान में आबुरोड के पास गाव रोहिडा के मूल निवासी है ! आप लेखक की प्रकाशित पुस्तके प्राप्त करने के लिए - 09969643347 पर सम्पर्क कर सकते है
|