ads
 

08/05/2013    इस फैक्ट्री में बनती थीं ऐसी दवाएं जिन्हें खाकर आप हो सकते हैं बीमार
अम्बाला सिटी. भीषण आग में खाक हुई केमिकल फैक्टरी परिजात बिना एनओसी के चल रही थी। यह खुलासा सोमवार को हुए अग्निकांड की जांच में सामने आया है। फैक्टरी की आग के तांडव का असर दूसरे दिन मंगलवार को भी देखने में को मिला। धुएं से गांव मंडोर में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। केमिकल का जहरीला धुंआ इस कदर असर दिखा रहा है कि ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत तो हो ही रही है, साथ ही अब स्किन एलर्जी भी होनी शुरू हो गई है।

परिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बिना नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) के चल रही थी। जबकि इंडस्ट्री चलाने से पूर्व फायर ब्रिगेड व अन्य विभागों से एनओसी लेना जरूरी था। आग लगने के बाद जिला प्रशासन फैक्टरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। सहायक फायर स्टेशन अफसर पंकज ने बताया कि किसी भी इंडस्ट्री को लगाने से पूर्व एनओसी लेनी होती है, लेकिन परिजात इंडस्ट्री के नाम से कोई एनओसी जारी नहीं की गई। इस सच के सामने आने के साथ ही फैक्टरी मालिक और जिला प्रशासन दोनों कटघरे में खड़े हो गए हैं।

 

सवाल यह है कि फैक्टरी इतने लंबे समय से चल रही थी तब इसकी एनसीओ को लेकर जांच क्यों नहीं की गई? हालांकि अभी और खुलासे होने बाकी हैं। गांव मंडोर में पांच फैक्टरियां हैं। इनमें 4 फैक्टरी केमिकल की और एक तेजाब की है। फैक्टरी शिफ्ट करने की मांग उठ चुकी है लेकिन आज तक शिफ्ट नहीं हुई, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। मंगलवार को गांव के 12 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं जो सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।सब कुछ जल गया

इंडस्ट्री के सामने अपने जले घर के सामने सतपाल की मां प्रेमी खड़ी थी। वह बार-बार अपने कच्चे मकान के अंदर जाकर जले सामान को देखकर मुंह लटकाए खड़ी हो जाती है। वह सोचने लगती है कि आखिर अब उसका व उसके बेटे का क्या होगा, क्योंकि रात को ब्लास्ट के बाद जो ड्रम जलकर उनके घर गिरा था उससे सारा सामान जल गया है।

खेतों में फैला केमिकल

मंडोर में मुख्य सड़क से गांव में प्रवेश करते ही केमिकल के धुंए की गंध शुरू हो जाती है। रात को जब फ्रायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी का प्रयोग किया तो उस पानी के साथ केमिकल मिलकर गांव की नालियों से बहता हुआ खेतों में पहुंच रहा है। फैक्टरी के अंदर जाना तो दूर, पास भी नहीं ठहरा जा रहा है। तीन किलोमीटर तक गैस की जहरीली गंध फैली है। उधर, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर मशक्कत के बाद रात तीन बजे काबू पाया था, लेकिन गोदाम में पूरी तरह आग ठंडी नहीं हुई थी। मंगलवार सुबह जब धुंआ उठने लगा तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने सुबह 11 बजे करीब उस पर फिर पानी फेंका।

ये ग्रामीण पहुंचे अस्पताल

आग का असर मंगलवार को ज्यादा देखने को मिला। लोगों के हाथ व मुंह पर दाने हो गए हैं। आग से प्रभावित राजकुमार, महेश कुमार, रविंद्र, अजीत, सुनील कुमार, तरसेम, अजय, नरेंद्र, कुसुम, अशोक, श्यामलाल, रौनक राम ने सिविल अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। राजकुमार व महेश को सांस की तकलीफ थी, वहीं अन्य को त्वचा में एलर्जी थी।



Back

दिल्ली के डॉ बसंत गोयल दुबई में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड से हुये सम्मानित
 

दिल्ली के डॉ बसंत गोयल दुबई में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड से हुये सम्मानित.. आईफा अवार्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रचलित अवार्डो मे से एक है जिसे हर साल सिने इंडस्च्ट्रीज मे अच्छा काम करने वाले अभिनेता,अभिनेत्री और तमाम जुड़े लोगो को चाहे वह सिंगर, स्क्रीप्ट राइटर, डायरेक्टर हो ऐसे कलाकार


आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में 10,000 वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर के लक्ष्य मुकाबले 14000 से अधिक आयोजित किए: आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव
 

आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में 10,000 वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर के लक्ष्य मुकाबले 14000 से अधिक आयोजित किए: आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने आज मीडिया ब्रीफिंग में आयुष मंत्रालय की पहले 100 दिनों की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री जाधव ने क


दिल्ली सरकार का एक और जुमला. 40 लाख मजदूरों से भद्दा मजाक
 

10 वर्षों से सत्ता पर काबिज दिल्ली सरकार ने क्या कभी न्यूनतम वेतनमान में बढ़ोत्तरी के नाम पर मंहगाई भत्ता कागजों पर घोषित करने बाद यह तक नहीं सोचा कि अभी तक 10 वर्ष पूर्व का ही घोषित न्युनतम वेतन क्यों दिया जा रहा है आप किसी भी दुकान, स्टोर, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, में लगे सिक्योरिटी गार्ड , फैक्ट्री में कार्


वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: डॉ. मोहन राव भागवत
 

नई दिल्ली-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं। वे सारी दुनिया को जोडने का काम करते हैं। अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में श्रीपाद दामोदर सातवलेकर कृत वेदों के हिंदी भाष्य के तृतीय संस्करण का लोकार्पण करते हुए उन्हों


पुरातत्व विभाग में हो रहा श्रम कानूनों का उल्लघंन - बी एम एस
 

भारतीय मजदूर संघ की यूनियन ने केंद्रीय श्रम आयुक्त भारत सरकार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में वर्षो से कार्य कर रहे सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने, चिकत्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा सामाजिक सुरक्षा के नाते पेंशन देने की मांग रखी, साथ यूनियन ने बताया कि पुरातत्व विभाग में वर्षो काम करने के ब


2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभियान आरंभ
 

2 सितंबर से भाजपा का सदस्यता ग्रहण अभिमान शुरु हो रहा है... बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने अपने एक्स पर लिखते हुये कहा हे कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेतागण भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मुझे इस ब


डीटीसी के हजारो कर्मचारियों का डीटीसी मुख्यालय पर प्रर्दशन
 

डीटीसी के हजारो कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में डीटीसी मुख्यालय पर प्रात 11 बजे धरना प्रर्दशन किया कर्मकारियों की विशेष रूप से मांग थी कि डीटीसी के बेड़े में नई बसें खरीदी जाये ..अनुबन्धित चालको संवाहको को स्थाई किया जाये तथा इन्हें स्थाई चालको संवाहको का मूल वेतन के बराबर वेतन दिया जाये


स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण
 

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर आइडीएचसी सोसायटी ने किया वृक्षारोपण पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में डीडीए पार्क में आईडीएचसी सोसायटी ने एक दर्जन पौधे लगाकर पार्क को और सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूं तो ये संस्था पिछले कई सालों से यहां पेड़ पौधे लगाती आ रहीं हैं लेकिन पिछले तीन साल


कौन है वो बाबा जो 7 पीढियों का भी बता देते हैं
 

नई दिल्ली पिछले कुछ सालों से धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वरधाम ने जिस प्रकार पर्ची खोलकर लोगो के दिलों में जगह बनाई है ठीक उसी प्रकार अब एक और महात्मा जी सामने आए हैं उनका दावा है की वो सिर्फ आपकी पर्ची खोलकर आपके बारे में बताते हैं बल्कि आपकी 7 पीढ़ियों के बारे में बता सकते हैं । रविवार को झिलमिल के एक बैं


विहिप अध्यक्ष ने इस्कॉन प्रमुख से मिल बांग्लादेश में हुए हमलों के प्रति संवेदना व्यक्त की
 

बंग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों पर हुए हमलों पर अपनी चिंता, संवेदना व हिन्दू समाज की एकजुटता व्यक्त करने हेतु विहिप अध्यक्ष श्री आलोक कुमार आज इस्कॉन के प्रमुख पूज्य श्री मोहनरूप दास प्रभु से मिले। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार प्रात:काल हुई भेंट में विहिप अध्यक्ष ने बंग्ल