08/05/2013 विप्रो ने किया ओपेरा सॉल्यूशंस में निवेश
तीन करोड़ डॉलर में खरीदी अमेरिकी कंपनी में हिस्सेदारी अग्रणी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अमेरिका स्थित ओपेरा सॉल्यूशंस में निवेश की घोषणा की है। यहां जारी एक बयान में विप्रो ने कहा है कि इसने ओपेरा सॉल्यूशंस में एक छोटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तीन करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
विप्रो देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी है। कंपनी ने कहा है कि इसने ओपेरा के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर भी कर लिए हैं। ओपेरा मूल रूप से एक बड़ी डाटा साइंस कंपनी है। यह कंपनी बाजारों में सूचीबद्ध नहीं है और इसका मुख्यालय न्यू जर्सी में है। यह मशीन लर्निंग में साइंटिस्ट्स स्पेशियलाइजेशन वाली सबसे बड़ी निजी कंपनियों में शुमार होती है। ओपेरा मुख्य रूप से वित्तीय सेवा, पूंजी बाजार, प्रोक्योरमेंट प्रोफेशनल्स व हेल्थकेयर इंडस्ट्री को सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। बीएसई पर मंगलवार को विप्रो लिमिटेड के शेयर का भाव 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 351.70 रुपये पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय कंपनी का पूंजीकरण 86,618 करोड़ रुपये पर रहा
|