08/05/2013 सेंसेक्स 20,000 के और करीब पहुंचा
ग्लोबल बाजार से भारत की ओर चली तेजी की बयार ने मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स को भी झूमने का अच्छा मौका दिया। एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल और बैंक शेयरों की जोरदार लिवाली के दम पर बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.31 अंक और उछल कर पिछले तीन माह के उच्चतम स्तर 19,888.95 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर 20,000 के जादुई स्तर के काफी करीब आ गया है।
आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई जैसे ब्लूचिप शेयरों की खासी लिवाली से ही सेंसेक्स को लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त हासिल करने में मदद मिली। सेंसेक्स ने सोमवार को तकरीबन 98 अंकों की बढ़त दर्शाई थी। यही नहीं, सेंसेक्स ने ट्रेडिंग के दौरान 19,917.88 अंक को भी सफलतापूर्वक छू लिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को 6,000 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गया। निफ्टी अंतत: 72.50 अंक बढ़कर 6,043.55 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स-एसएक्स का प्रमुख सूचकांक 'एसएक्स40' भी मंगलवार को 90.92 अंक चढ़कर 11,731.20 अंक पर बंद हुआ। बाजार में शेयर लिवाली का यह आलम रहा कि बीएसई के सभी 13 सेक्टोरल इंडेक्स मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लाभ में रहे। इसकी बदौलत निवेशकों की कुल संपत्ति भी एक ही दिन में 60,000 करोड़ रुपये की छलांग लगाकर 67.6 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कोटक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप रिसर्च) संजीव जार्बडे ने कहा कि बाजार ने दमदार बढ़ोतरी दर्शाई। ग्लोबल बाजार से मजबूती के संकेत मिले। चार दिन के अंतराल पर खुला निक्की 3.5 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। उन्होंने यह भी कहा, 'मौजूदा स्तर पर निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर सतर्क रहना चाहिए।' ब्रोकरों ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में कमी करने से उधारी लागत घट गई है जिससे ग्लोबल बाजार में तेजी आई। इससे यहां भी शेयरों की लिवाली ने जोर पकड़ लिया।
|