08/05/2013 एक प्रयास
श्रीमती सतविन्दर कौर सिरसा ने अप्रैल 2012 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले डमजतवेष् (डमंेनतंइसम त्मंस ज्पउम ठवनदक व्नजबवउम) पर काम करने के लिए एक शपथ पर हस्ताक्षर किए थे । वे 81 प्रतिशत वोट प्राप्त करके यह चुनाव जीती थीं । इतने अधिक वोट दिल्ली में हुए चुनावों में कभी किसी को नहीं मिले थे । श्रीमती सिरसा अपने वार्ड को दिल्ली का सबसे सुन्दर वार्ड बनाना चाहती हैं । वे अपने वार्ड में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं जो जोर बाग, गोल्फ लिंक और वेस्टएंड आदि क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। उनका यह स्वप्न है कि यह परिवर्तन केवल भौतिक परिवर्तन नहीं होना चाहिए बल्कि यह एक सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन होना चाहिए ।
श्रीमती सिरसा ने यह महसूस किया कि कोई भी निगम पार्षद इस काम को तब तक नहीं कर सकता, जब तक कि नागरिकों का भरपूर सहयोग न हो । इस उद्देश्य से उन्होंने श्रीमती अनिता भार्गव को ेींकवू बवनदबपससवत नियुक्त करने का निर्णय किया है । श्रीमती अनिता भार्गव इस वार्ड की निवासी नहीं है परन्तु इस वार्ड में पिछले दो वर्षों से निस्वार्थ कार्य कर रही हैं और जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं । ेींकवू बवनदबपससवत की धारणा अपने आप में अनूठी है। इंग्लैड में तो ैींकवू केबिनेट तक होती है जिसे विपक्ष चलाता है । हमारे मामले में श्रीमती सिरसा पार्षद के रूप में सभी प्रकार के राजनैतिक और कानूनी कत्तर्व्य निभाएंगी जबकि श्रीमती अनिता भार्गव विकास कार्यों के ओर ध्यान देंगी । श्रीमती अनिता भार्गव यह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्होंने जो भूमिका स्वीकार की है वह काफी मुश्किल है । परन्तु उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी वर्गों से मिलने वाले सहयोग व समर्थन से वो अपने कार्य पूरा करने में सफल होंगी । वार्ड 103 एक छोटा वार्ड है किन्तु इसमें वे सभी चुनौतियां मौजूद हैं जो दिल्ली में देखी जा सकती हैं । इस वार्ड में संभ्रान्त कालोनियां, मध्यम वर्गीय कालोनियां, स्लम और एक
शहरीकृत गांव आता है। यह सत्य है कि दो वर्षों के अन्दर शहरी भारत का काया-पलट करना मुश्किल है, किन्तु किसी एक वार्ड का विकास करके उसे उदाहरण के रूप प्रस्तुत करके इस काम को आगे बढ़ाया जा सकता है । श्रीमती अनिता भार्गव इसी बात में विश्वास करती है और आशा करती है कि इससे हर व्यक्ति उत्साहित होगा । वे कहती हैं कि हमारे राजनैतिक, धार्मिक, जातिगत, सामाजिक-आर्थिक मत-भेद हो सकते हैं परन्तु हम नागरिकों के लिए बुनियादी ढांचे और साफ-सफाई का काम एकजुट होकर कर सकते हैं। श्रीमती अनिता भार्गव मॉडल वार्ड परियोजना के क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम के पूर्व कमिशनर की परामर्शदाता रही हैं और इन्हें दिल्ली की माननीया मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित का समर्थन भी प्राप्त है, जिन्हे वे इस परियोजना के बारे में मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजा करेगी । श्रीमती सिरसा हांलाकि भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध हैं, परन्तु उन्हें कांग्रेसी मुख्यमंत्री का भी इस परियोजना पर पूरा समर्थन प्राप्त है क्योंकि यह परियोजना किसी अकेले वार्ड की परियोजना नहीं हैं बल्कि इसे देखने और सीखने के लिए इसे पूरे भारत की आदर्श परियोजना के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा ।
|