29/03/2013 पुलिसकर्मी ने 4 को रौंदा, महिला की मौत
नोएडा एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने नशे में पैदल मंदिर जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की हॉस्पिटल लाते हुए मृत्यु हो गई। बाकी तीन को गंभीर हालत में नोएडा स्थित डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बाल-बाल बचे नौ साल के बच्चे ने घर जाकर जब इस घटना की जानकारी दी तो हाहाकार मच गया। जान गंवाने वाली मीनू (35) प्रेग्नेंट थी।
बिसरख गांव में परिवार के साथ रहने वाले जगदीश शर्मा गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। जगदीश के भाई राकेश के अनुसार गुरुवार शाम के समय जगदीश की पत्नी मीनू अपने चार वर्षीय बेटे नैतिक और उनकी पत्नी शारदा अपने ग्यारह वर्षीय बेटे सागर व नौ वर्षीय बेटे हर्ष के साथ मंदिर जा रहे थे। वे मंदिर जाने के लिए बिसरख थाने के पास से ही गुजर रहे थे। इस बीच थाने से सफेद रंग की सफारी कार में निकले पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए मंदिर जा रही मीनू, शारदा, सागर और 4 वर्षीय मीनू के बेटे को रांैद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके बाद कार दीवार तोड़ते हुए एक घर में जा घुसी। राकेश ने बताया कि कार में बैठे 3 पुलिसकर्मी नशे में थे। हादसे के बाद वे कार छोड़कर फरार हो गए। चाय की दुकान पर खडे़ एक पुलिसकर्मी ने घायलों को नोएडा के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जगदीश की पत्नी मीनू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी कार चालक कॉन्स्टेबल राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह अभी फरार है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि साथ ही घटना के समय इस्तेमाल की गई कार की जांच की जाएगी।
|