29/03/2013 हमारी राजनीति से बीजेपी और कांग्रेस में खौफ: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली।। दिल्ली में बिजली-पानी के कथित बेतुके बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की भूख हड़ताल लगातार छठे दिन भी जारी रही। उन्होंने सुंदर नगरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा हमारी जंग बिजली और पानी के बढ़े बिल के खिलाफ जारी रहेगी। हम हारने वालों में से नहीं हैं। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मन से डर निकालकर बिजली बिल भरना बंद करें। उन्होंने कहा कि जब सचे दिले से दुआ निकलती है तो अपने आप घर-घर और हर दिल तक पहुंच जाती है। और मेरे दिल की आवाज कहती है कि एक न एक दिन देश जरूर बदलेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग पूछते हैं कि इस आंदोलन पर बीजेपी और कांग्रेस की चुप्पी का मतलब क्या है? इसका जवाब यह है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों देश में अलग किस्म की उभरती राजनीति से हताश हैं। ये पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए मनी और मसल पावर पर ज्यादा भरोसा करती हैं। लेकिन अब वह वक्त लदने वाला है। वोटर जागरूक हो गए हैं।' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगला चुनाव महज चुनाव नहीं क्रांति की तरह होगा। अनशन स्थल पर मौजूद किसान नेता गुरुनाम सिंह ने कहा कि हरियाणा के शोषित किसानों ने पिछले 14 वर्षों के बिजली बिल देने से इनकार कर दिया है। ऐसा दिल्ली के लोग क्यों नहीं कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो बेमतलब के रेट बढ़ाकर वसूली की जा रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नैशनल प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी 800 गांवों ने बिजली बिल बढ़ने पर भरने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम इन सारे आंदोलनो को एक मंच पर बेहतर भविष्य के लिए लाने की कोशिश करेंगे। 6 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे केजरीवाल की सेहत फिलहाल स्थिर है। इनका ब्लड प्रेशर 120/74, पल्स रेट 66 और शुगर लेवल 106 है। 23 मार्च से अब तक केजरीवाल का वजन 6 किलो कम हो गया है। धीरे-धीरे लोग केजरीवाल के आंदोलन से जुड़ने लगे हैं।
|