26/03/2013 अलकायदा का निशाना अब फ्रांस
दुबई। माली में फ्रांसीसी सेना की सैन्य कार्रवाई से गुस्साए आतंकवादी संगठन अलकायदा ने अपने लड़ाकों से फ्रांस के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान किया है। इंटरनेट पर आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करने वाले अरब देशों में सक्रिय अलकायदा की संगठन साईट के अनुसार इकाई (एक्यूआईएम) ने अपने लड़ाकों से माली और अल्जीरिया में फ्रांसीसी सेना को धराशाई करने का आह्वान किया है।
अलकायदा ने एक ईमेल संदेश में कहा कि इस्लामी आंदोलन को आज टयूनीशिया, मोरक्को, लीबिया और मारीतानिया के बेटों की जरूरत है ताकि हम इस क्षेत्र में धर्मयुद्ध छेड़ने आए फ्रांस और उसके एजेंटो का सफाया कर एक इस्लामी शासन की स्थापना कर सकें। अलकायदा ने हालांकि अपने लड़ाकों से यह भी कहा कि अगर उनके देशों में उनकी मुहिम अच्छी चल रही है तो उन्हें वहीं डटे रहकर धर्मनिरपेक्ष सरकारों को उखाड़ फेंककर शर्रियत आधारित शासन की स्थापना करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी सेना ने माली में अलकायदा आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया था। इसके अलावा अल्जीरिया में भी सुरक्षबलों ने अलकायदा द्वारा बंधक बनाए गए विदेशी नागरिकों को रिहा कराने के लिए कमांडो कार्रवाई की थी जिसमें 32 आतंकवादी मारे गए थे।
|