25/03/2013 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है चीन
बीजिंग। चीन 2016 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है, लेकिन यह तब हो सकता है जब वह कई नियामकीय, बाजार, सामाजिक-आर्थिक और कर सम्बंधी सुधार करे। यह बात ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने कही है।
ओईसीडी ने शुक्रवार को चीन का ताजा तरीन आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करते हुए अनुमान व्यक्त किया कि इस साल चीन की विकास दर 8.5 फीसदी रह सकती है, जबकि 2014 में यह 8.9 फीसदी रह सकती है। यह अधिकतर विश्लेषकों द्वारा जताए गए अनुमान से बेहतर है। ओईसीडी ने हालांकि विदेश में कमजोर मांग और महंगाई को चीन के लिए एक बाधा बताया। ओईसीडी के महासचिव एंजेल जुरिया ने कहा कि चीन को जो सुधार करने हैं, उस दिशा में सरकार पहले से चल रही है। चीन की निर्यात पर निर्भरता घटती जा रही है। और हाल में निवेश की तुलना में खपत विकास का अधिक संवाहक रहा है। विश्लेषकों के मुताबिक इन सुधारों तथा कई अन्य बाजार अनुकूल सुधार करने से चीन अपना दर्जा ऊपर उठा सकता है।
|