25/03/2013 ईशांत शर्मा को महंगा पड़ा इशारा
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज जेम्स पैटिनसन को आउट करने के बाद पैवेलियन की ओर से इशारा करना महंगा पड़ा। इस हरकत के लिए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया जिसे ईशांत ने स्वीकार कर लिया है। ईशांत को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.6 के लेवल एक के उल्लघंन का दोषी पाया गया। यह घटना 45वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई थी। मैदानी अंपायर अलीम दार और रिचर्ड केटेलबोरो, तीसरे अंपायर एस रवि और चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें इस उल्लघंन का दोषी पाया था।
|