25/03/2013 आई आई एम् टी में 'होली हुडदंग' का आयोजन
ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क ३ स्थित आई आई एम् टी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में देश के प्रमुख त्यौहार होली को लेकर 'होली हुडदंग' का आयोजन किया गया । इस आयोजन पर आई आई एम् टी के समस्त स्टूडेंट्स,शिक्षक गण और सभी कर्मचारियों ने भाग लिया,सुबह से ही पुरे कॉलेज में सभी के बीच होली खेलने को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी । आई आई एम टी के कैंपस में इस 'हुडदंग' के लिए सुबह से ही कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने सारी तैय्यारियाँ कर रखी थी । सबसे पहले आई आई एम टी के प्रबंध निदेशक श्री मयंक अग्रवाल जी ने अबीर, गुलाल लगाकर सभी शिक्षक गणों,कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के साथ होली खेली।
इसके बाद सभी स्टूडेंट्स,शिक्षक और कर्मचारियों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर एक दुसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । इस दौरान हर कोई होली के रंगों में रंग हुआ था चाहे वो स्टूडेंट्स हो या कर्मचारी,सभी ने इस 'होली हुडदंग' में जमकर एक दुसरे को गुलाल लगाया और ढोल बाजों की धुन पर जमकर डांस किया। साथ ही आई आई एम टी के प्रबंध निदेशक श्री मयंक अग्रवाल जी ने भी ढोल की आवाज पर अपने कदम थिरकाए । साथ ही पुरुष और महिला शिक्षकों ने भी खूब ठुमके लगाये,इसके बाद सभी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया और एक दुसरे को गले मिलकर होली की शुभ कामनाएं दीं ।
श्री मयंक अग्रवाल जी सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही स्टूडेंट्स को सलाह भी दी कि होली पर एक दुसरे को पक्के रंग और केमिकल से बनों रंगों का प्रयोग नही करना चाहिए तथा लड़ाई झगड़े आदि से दूर रहना चाहिए ।
|