14/03/2013 अप्रैल में फिर महंगी होंगी कारें
नई दिल्ली। कार निर्माताओं ने एक बार फिर कीमतें बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) ने एक अप्रैल से कार की कीमतों में दो फीसद इजाफा करने की घोषणा की है। एक अप्रैल से नई कीमतें प्रभावी होंगी। लागत में इजाफा, अनुपालन मानकों में बदलाव और माल भाड़े में वृद्धि के चलते कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने भी जल्दी ही दामों में वृद्धि करने की बात कही है। ज्यादातर कंपनियों ने जनवरी में ही दाम बढ़ाए थे। होंडा के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ब्योरा बाद में दिया जाएगा। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी के एक अधिकारी ने बताया कि अनुपालन मानकों में किए गए बदलावों के असर का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कीमतों में इजाफे के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
हुंडई मोटर्स के वाइस प्रेसीडेंट राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी जल्द कारों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी इसे कम से कम रखने की कोशिश करेगी। होंडा इस समय कंपनी देश में ब्रिओ, जेज, सिटी, सिविक, एक्कॉर्ड और सीआरवी बेचती है। इनकी कीमत 4.1 लाख से 27.38 लाख रुपये के बीच है। कीमतें बढ़ाने का कदम बहुत मुश्किल समय में उठाया गया है। गिरती बिक्री की वजह से कंपनी पहले ही परेशान है। फरवरी में कंपनी की बिक्री पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 26.49 फीसद कम रही है। अप्रैल में ही कंपनी अपनी पहली डीजल सेडान अमेज बाजार में उतारने वाली है। इस बीच टाटा मोटर्स ग्लोबल की बिक्री फरवरी में 22.36 फीसद घटकर 98,837 कारों पर आ गई है। कंपनी ने फरवरी, 2012 में 1,27,318 कारें बेची थीं। कंपनी के लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंडरोवर की बिक्री इस अवधि में 35,485 यूनिट रही। यह फरवरी, 2012 में 32,257 यूनिट थी। जगुआर ब्रांड की बिक्री 7,102 इकाई रही। वहीं, लैंडरोवर की बिक्री 28,383 यूनिट पहुंच गई है। यात्री वाहन बिक्री 32.82 फीसद घटकर 46,662 यूनिट पर पहुंच गई। वाणिज्यिक वाहन बिक्री भी 9.82 फीसद घटकर 52,175 इकाई रही।
|