12/03/2013 जापान ने किया �अखंड चीन� नीति का उल्लंघन
बीजिंग: द्वीप संबंधित विवाद के बीच चीन ने जापान की ओर से अपने एक कार्यक्रम में ताइवानी अधिकारियों को आमंत्रित करने के कदम का विरोध करते हुए कहा है कि तोक्यो ने �अखंड चीन� (वन चाइना) नीति का उल्लंघन किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, �जापान के कदम को लेकर हमने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और हम उसके इस कदम से पूरी तरह असंतुष्ट हैं।
जापान की सरकार ने कई देशों और क्षेत्र के प्रतिनिधियों को दो साल पहले आए भूकंप एवं सुनामी की भयावह आपदा की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। आमंत्रित किए गए लोगों में जापान स्थित �ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व कार्यालय� के अधिकारी भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि चीन की सरकार जिस �अखंड चीन� की बात करती है उसके मुताबिक ताइवान और तिब्बत उसके अभिन्न अंग हैं।
|