24/01/2013 26 और 29 को बंद रहेंगे कई मेट्रो स्टेशन
नईदिल्ली।। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों की वजह से 26 और 29 जनवरी को मेट्रो की लाइन 2, 3, 4 और 6 के 9 मेट्रो स्टेशन कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे। इनमें राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय जैसे बिजी इंटरचेंज स्टेशन भी शामिल हैं। इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनें तो रुकेंगी और लोग लाइन चेंज भी कर पाएंगे, लेकिन स्टेशन के एंट्री एग्जिट गेट बंद रहेंगे। बाकी के स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी। जिन स्टेशनों पर एंट्री एग्जिट गेट बंद रहेंगे, उन स्टेशनों के लिए दूसरे स्टेशनों से टोकन भी नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा 25 जनवरी की दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों के पार्किंग लॉट्स भी बंद रहेंगे।
26 कोनौमेट्रोस्टेशनबंद डीएमआरसी प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते 26 जनवरी की सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। इस दौरान राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय पर लोग ट्रेन इंटरचेंज तो कर पाएंगे, लेकिन स्टेशन के बाहर नहीं निकल पाएंगे। इन दोनों स्टेशनों पर एंट्री भी बंद रहेगी। बाकी के स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच मेट्रो ट्रेनें नहीं रुकेंगी। द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली से यमुना बैंक के बीच मेट्रो ट्रेनें तीन टुकड़ों में चलेंगी। नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका जा रही ट्रेनें केवल इंद्रप्रस्थ स्टेशन तक ही जाएंगी। इसी तरह द्वारका से नोएडा या वैशाली की तरफ जा रही ट्रेनें राजीव चौक से ही लौट जाएंगी और टोकन भी केवल रामकृष्ण आश्रम मार्ग तक के लिए ही मिलेगा। राजीव चौक तक ट्रेनें तो जाएंगी, लेकिन लोग वहां सिर्फ इंटरचेंज ही कर सकेंगे, स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाएंगे। ऐसे में द्वारका की साइड से आ रहे लोगों को रामकृष्ण आश्रम मार्ग पर ही मेट्रो से उतरना पड़ेगा। वैशाली से आने वाली ट्रेनें भी यमुना बैंक तक ही जाएंगी। उधर खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बंद रहने के कारण बदरपुर की साइड से आ रहे लोगों को भी टोकन केवल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक के लिए ही मिलेगा। हालांकि ट्रेनें केंद्रीय सचिवालय स्टेशन तक जाएंगी, लेकिन लोग वहां सिर्फ लाइन चेंज कर सकेंगे। 29 कोछहस्टेशनबंदरहेंगे 29 जनवरी को भी राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की सुविधा तो जारी रहेगी, लेकिन स्टेशन के एंट्री एग्जिट गेट बंद रहेंगे। अन्य चारों स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी। बदरपुर की तरफ से आ रहे जिन लोगों को केंद्रीय सचिवालय से लाइन चेंज नहीं करना है, उन्हें जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर ही मेट्रो से उतरना पड़ेगा। टोकन भी केवल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक के लिए ही मिलेंगे।
|