22/01/2013 टीनएजर्स की उम्र की सीमा कम करने के खिलाफ हैं मंत्री
नई दिल्ली : सरकार टीनएजर्स की उम्र की सीमा कम करने के लिए तैयार नहीं है। महिला व बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ का कहना था कि टीन एज लिमिट को लेकर मंत्रालय का अभी तक यही मानना है कि यह सीमा 18 साल ही होनी चाहिए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि जघन्य अपराध की स्थिति में टीनएजर आरोपी को भी कड़ी से कड़ी सजी मिलनी चाहिए। दिल्ली में पैरा मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंग रेप मामले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने किशोर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उनकी दलील थी कि यह किशोर और आरोपियों के मुकाबले ज्यादा हिंसक था। यहां मैं दिल्ली पुलिस की मांग का समर्थन करती हूंू। मुझे लगता है कि ऐसे जघन्य मामलों में उम्र को आधार नहीं बनाया जाए।
तीरथ ने टीन एज लिमिट में किसी तरह के बदलाव से मना करते हुए कहा कि देश के सभी बच्चे हमारे बच्चे हैं। अगर हम इस सीमा को घटाकर 15 या 16 साल करते हैं तो कल को 16 साल के किशोर के साथ एडल्ट अपराधियों जैसा बर्ताव किया जाएगा। ऐसे में उनके सुधार की गुंजाइश कम होगी। उनका कहना था कि किशोरों द्वारा किए जा रहे अपराध के पीछे कोई न कोई कारण होता है, हमें उस समस्या की जड़ में जाने की जरूरत है। हमारा काम बच्चों को सुधारना है न कि उन्हें अपराधियों की तरह जेल भेजकर उनमें अपराध की प्रवृत्ति को और बढ़ावा देना।
|