22/01/2013 लॉन्च होगी इंडस्ट्रियल स्कीम, ड्रॉ से मिलेगा प्लॉट
ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा में पिछले डेढ़ साल से इंडस्ट्रियल प्लॉट की बाट जोह रहे उद्यमियों को जल्द प्लॉट मिल सकता है। अथॉरिटी अफसरों के मुताबिक 28 जनवरी को स्कीम लॉन्च की जा सकती है। इसमें पहली बार आवेदकों को ड्रॉ के जरिए प्लॉट अलॉट किया जाएगा। अब तक इंटरव्यू के आधार पर प्लॉट अलॉट होता था। स्कीम में 2000 प्लॉट शामिल किए गए हैं। ये 450 से 2000 वर्गमीटर तक के होंगे।
अथॉरिटी के एसीईओ हरीश वर्मा ने बताया कि करीब पिछले डेढ़ साल से इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉट नहीं किए गए हैं। डेढ़ साल पहले तक इंडस्ट्रियल प्लॉटों की स्कीम ओपन एंडेड थी। इसमें कोई भी उद्यमी अथॉरिटी में आकर प्लॉट के लिए आवेदन कर सकता था। उद्यमी के उद्योग लगाने संबंधित पे्रजेंटेशन और इंटरव्यू के बाद प्लॉट देने का फैसला होता था। अब ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट अलॉट किए जाएंगे। एसीईओ ने बताया कि इसके लिए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास करा लिया गया है। स्कीम में उन प्लॉटों को भी शामिल किया जा रहा है जिनका आवंटन किसी न किसी वजह से निरस्त कर दिया गया था। प्लॉट का साइज 450 वर्गमीटर से 2000 वर्ग मीटर तक होगा। करना होगा फ्रेश आवेदन पिछले डेढ़ साल के दौरान जिन उद्यमियों ने प्लॉट के लिए आवेदन कर रखा है, उन्हें भी फ्रेश आवेदन करना होगा। एसीईओ ने बताया कि नई स्कीम में किसी भी पुराने आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। मिलेगी पूरी सहूलियत एसीईओ ने बताया कि प्लॉट के आवंटन लेटर से लेकर फंग्शनल सर्टिफिकेट जारी करने तक उद्यमियों को किसी भी तरह से परेशान होने नहीं दिया जाएगा। उद्यमियों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
|