21/01/2013 राजधानी से कट कर 3 युवकों की मौत
गाजियाबाद।। महाराजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। इन तीनों के साथ एक और युवक था , लेकिन वह पटरियों से दूर था , इस वजह से वह बच गया। सभी युवक शाहदरा इलाके की जनता कॉलोनी के रहने वाले हैं। मरने वाले युवकों के नाम ईश्वर (23), मोनू (24) और कमल (24) हैं। इनके चौथे साथी रोहित ने अपने दोस्तों के साथ हुए हादसे की खबर पुलिस और दोस्तों के परिजनों को दी।
अडिशनल एसपी आर . के . पांडे ने बताया कि चारों युवक दिल्ली के शाहदरा इलाके की जनता कॉलोनी के रहने वाले हैं। वह सभी यहां शाहदरा से रेलवे ट्रैक होते हुए पंपलेट बांटने आए थे। चारों युवकों ने रामपुरी , बृज विहार , रामप्रस्थ आदि इलाकों में पंपलेट बांटी और उसके बाद ये सभी ट्रैक के बगल से शाम 4 बजे के बाद वापस शाहदरा जाने लगे। पुलिस ने बताया कि महाराजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सभी ने अपने - अपने मोबाइल फोन निकाल लिए। कोई मोबाइल से रेलवे ट्रैक की विडियो बनाने लगा और कोई फोटो खींचने में व्यस्त हो गया। कमल , ईश्वर और मोनू ट्रेन की पटरी के बिल्कुल पास खड़े थे , जबकि रोहित पटरी से कुछ दूर था। इसी दौरान तेज रफ्तार से राजधानी एक्सप्रेस उसी पटरी पर आ गई। इन तीनों को ट्रेन आने का कोई अहसास ही नहीं हो पाया। ट्रेन ने सबसे पहले ईश्वर को टक्कर मारी , उसके बाद मोनू उसकी चपेट में आ गया फिर ट्रेन कमल को चपेट में लेते हुए आगे निकल गई। ईश्वर और मोनू की मौके पर ही मौत हो गइर् , जबकि कमल बुरी तरह से घायल हो गया। उसे कौशांबी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , जहां उसकी मौत हो गई। अपने दोस्तों के साथ हुए हादसे को देखकर रोहित ने पुलिस कंट्रोल रूम और बाकी जगहों पर फोन किए। जिस जगह पर हादसा हुआ उससे कुछ ही दूरी पर जीआरपी के जवान भी ड्यूटी पर थे , जवानों ने जब भीड़ जमा होते देखी तो वो भी मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम को भी सूचना दी।
|