सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के सिलसिले में पिछले साल एनएबी को प्रधानमंत्री एवं 20 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अशरफ के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला तब का है जब वे बिजली मंत्री थे।
बुधवार को शीर्ष अदालत ने एनएबी को अशरफ एवं अन्य को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कहने वाले एनएबी प्रमुख फासिह बुखारी ने फैजल की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
खबरिया चैनल 'जियो न्यूज' के अनुसार एनएबी के सूत्रों ने कहा कि फैजल जांच के सिलसिले में दबाव में थे। उन्होंने अपने वरिष्ठों से इस मामले की जांच से मुक्त करने की गुजारिश की थी।
गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उन्होंने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। मौत की वजह का पता लगाने के लिए छह सदस्यीय चिकित्सक बोर्ड का गठन किया गया।
फैसल पंजाब के मियां चन्नू कस्बे के निवासी थे। उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि फैसल की हत्या की गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच का आदेश दिए जाने की मांग की है।