16/01/2013 गिरफ्तार होंगे पाक प्रधानमंत्री, सेना होगी हावी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी की समय सीमा आज समाप्त हो रही है। वे मंगलवार से लापता है और पुलिस उन्हें जगह-जगह तलाश रही है। अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है तो पाकिस्तान में सेना का दबदबा बढ़ने की आशंका है। सुप्रीम कोर्ट ने 2200 करोड़ रुपए के रेंटल पॉवर प्रोजेक्ट घोटाले के मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ समेत 15 लोगों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए पाकिस्तान के कानून मंत्री का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या की जा रही है।
प्रधानमंत्री के गिरफ्तार होते ही देश में सेना का दबदबा स्थापित हो जाएगा। कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से अशरफ दुबई भाग गए हैं। वहां तख्तापलट की संभावना भी बताई जा रही है। इस बीच मौलवी ताहिर अल कादिर के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारी अब भी संसद भवन के सामने डटे हुए हैं। कादिर देश में सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। पाक में बगावत को देखते हुए राष्ट्रपति जरदारी का परिवार भी दुबई भाग गया है। वे इस समय कराची में हैं। संकट को देखते हुए देश के उपप्रधानमंत्री को भी विदेश दौरे से बुला लिया गया है।
|