16/01/2013 राणा के लिए 30 साल कैद की मांग
वाशिंगटन। डेनमार्क के एक अखबार पर आतंकी हमले की साजिश रचने और लश्कर ए तैयबा को सहायता पहुंचाने के मामले में अमरीकी अभियोजकों ने मंगलवार को आतंकी डेविड हेडली के पाकिस्तानी कनाडाई सहयोगी तहव्वुर राणा के लिए सजा के रूप में 30 साल कैद की मांग की। संघीय ग्रांड ज्यूरी ने 52 साल के राणा को डेनमार्क के अखबार 'जिलांद्स पोस्टन' पर जून 2011 में आतंकी हमले की साजिश रचने और लश्कर ए तैयबा को सहायता पहुंचाने का दोषी पाया था। राणा को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में संलिप्तता के आरोप में 2009 में गिरफ्तार किया गया था।
|